International Emmy Awards 2021 के नॉमिनेशन का ऐलान हो चुका है. इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की सीरीज आर्या को बेस्ट ड्रामा सीरीज का नॉमिनेशन मिला है. सुष्मिता सेन ने क्राइम ड्रामा सीरीज आर्या से 10 साल बाद पर्दे पर वापसी की थी. इसके अलावा आर्या के साथ सुष्मिता ने पिछले साल अपना डिजिटल डेब्यू भी किया था. सुष्मिता सेन ने खुद आर्या के नॉमिनेशन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.
नवाजुद्दीन-वीर दास भी रेस में शामिल
सुष्मिता सेन के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एक्टर-कॉमेडियन वीर दास को भी इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2021 में जगह मिली है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म 'सीरियस मैन' के लिए बेस्ट एक्टर इन अ ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.
नवाजुद्दीन के अलावा इस कैटेगरी में ब्रिटिश स्टार डेविड टेनेंट (डेस), इजराइल के एक्टर रॉय निक (नॉर्माली) और कोलंबिया के क्रिश्चियन टप्पन (एल रोबो डेल सिग्लो या द ग्रेट हाइस्ट) भी शामिल हैं. वीर दास की बात करें तो उनके नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल वीर दास: फॉर इंडिया के लिए कॉमेडी कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.
बारिश के लिए सुष्मिता सेन का प्यार, खुले आसमान के नीचे जमकर नाचीं एक्ट्रेस
सभी एक्टर्स अपने नॉमिनेशन से बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर सभी ने पोस्ट शेयर किए हैं. नवाजुद्दीन की फिल्म 'सीरियस मैन' की बात करें तो इसे सुधीर मिश्रा ने बनाया था. यह लेखक मनु जोसेफ की 2010 में आई इसी नाम की किताब पर आधारित है. सुष्मिता सेन की आर्या के बारे में बता दें कि यह एक क्राइम ड्रामा सीरीज है. इसमें सुष्मिता के साथ चंद्रचूड़ सिंह, सिकंदर खेर, नामित दास, विकास कुमार संग अन्य ने काम किया था.