भारत देश दुनियाभर में अपनी संस्कृति के साथ-साथ कई सारी विधाओं के लिए जाना जाता रहा है. देश ने विश्व को एकता में अनेकता का पाठ पढ़ाया साथ ही अपनी विविध सभ्यता और संस्कृति से दुनियाभर का ध्यान भी अपनी ओर खींचा. भारत ने ही दुनिया को बताया कि स्वस्थ्य रहने के लिए योग की क्या महत्ता है. आज विश्वभर में 7वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. कोरोना की इस महामारी के बीच योग के रूप में भारत ने विश्व को स्वस्थ्य रहने का उपहार दिया है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के मौके पर एक गीत भी शेयर किया है जिसे बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर्स ने खास मौके पर बनाया है.
पीएम मोदी ने योग दिवस पर शेयर किया गीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार के दिन योग दिवस के मौके पर ट्विटर पर 4 मिनट का एक वीडियो सॉन्ग शेयर किया है. इसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से शंकर महादेवन, सोनू निगम, दिलेर महेंदी, शान, कैलाश खेर और के एस चित्रा नजर आ रही हैं. गाने में योग की खूबसूरती को दिखाया गया है. कई सारे देशवासी इस दौरान योग कि अलग-अलग क्रियाएं करते नजर आ रहे हैं.
भारत का उपहार है, योग रोग पर प्रहार है…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2021
A musical tribute to Yoga...a unique effort by prominent artistes. pic.twitter.com/yXAmysNqSw
करीना-जैकलीन समेत बॉलीवुड सेलेब्स को योग सिखाते हैं ये पांच योग गुरु
वीडियो शेयर कर पीएम बोले- 'योग रोग का प्रहार'
ये वीडियो शेयर करने के साथ पीएम मोदी ने लिखा- भारत का उपहार है, योग रोग पर प्रहार है… योग के नाम एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट. कई सारे शानदार आर्टिस्ट द्वारा एक अद्भुत प्रयास. इस खास मौके पर बना ये वीडियो पीएम द्वारा शेयर किए जाने के बाद से लगातार वायरल हो रहा है. वीडियो को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं. गाने के बोल हैं- विश्व एक परिवार ने, योग को किया है, किया है वंदन. गाने में अंग्रेजी के बोल भी हैं.
योग दिवस पर शिल्पा शेट्टी का 'ब्राह्मरी प्राणायाम', बताया कोरोना मरीजों के लिए फायदेमंद, Video
बॉलीवुड सेलेब्स भी योग में माहिर
बता दें कि योग डे के इस खास मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री भी योग करती नजर आई. कई सारे सेलेब्स ने अपनी फैमिली संग योग किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट्स शेयर कीं. वैसे इंडस्ट्री में योग को कई सारे सेलेब्स बढ़ावा देते हैं. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, शिल्पा शेट्टी, मंदिरा बेदी, पूजा बत्रा, दिशा पाटनी, करीना कपूर खान, सुष्मिता सेन और पूजा बत्रा समेत कई सारे ऐसे कलाकार हैं जो नियम से योग करते हैं और फैंस को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हैं.