इंटरनेशनल योग दिवस पर बॉलीवुड सेलेब्स भी योग करते हुए फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. एक्ट्रेस नीतू कपूर ने भी अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर और नातिन सामारा के साथ योग करते हुए कई फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में तीनों ध्यान लगाते हुए और कई आसन करते हुए दिख रही हैं.
नीतू कपूर ने शेयर की फोटोज
फोटोज शेयर करते हुए नीतू ने लिखा- इस महामारी के दौर में हमने जो एक चीज सीखी है वो फिजिकल और मेंटल हेल्थ की महत्वतता. और हेल्थ गोल्स की तरफ काम करना इतना रिलिवेंट कभी नहीं रहा. इसलिए, ये कोई सरप्राइज की बात नहीं है, इस साल के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 की थीम 'घर पर योग और परिवार के साथ योग' है. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए और सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए हमने एक परिवार के रूप में योग का अभ्यास किया- आज तीन पीढ़ियां एक साथ! हम सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हैं. #internationalyogaday.
करीना-जैकलीन समेत बॉलीवुड सेलेब्स को योग सिखाते हैं ये पांच योग गुरु
सूर्य नमस्कार है मलाइका अरोड़ा का पसंदीदा योगासन, कौन सा है सबसे मुश्किल?
बता दें कि नीतू कपूर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो लगातार तस्वीरें और फोटोज शेयर करती रहती हैं. अपने पुराने दिनों को याद करती हैं. दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के साथ भी अपने स्पेशल मोमेंट्स शेयर करती हैं. बेटी रिद्धिमा संग उनका खास बॉन्ड है. ऋषि कपूर के निधन के बाद रिद्धिमा ने काफी समय अपनी मां के साथ बिताया.
वर्क फ्रंट पर नीतू फिल्म जुग जुग जियो में दिखेंगी. इस फिल्म में वरुण धवन, अनिल कपूर, प्राजक्ता कोहली जैसे सितारे हैं. फिल्म से जुड़ी डिटेल्स भी एक्ट्रेस शेयर करती रहती हैं.