scorecardresearch
 

बेटी और नातिन के साथ नीतू कपूर ने किया योग, लिखा- तीन पीढ़ियां एक साथ

एक्ट्रेस नीतू कपूर ने भी अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर और नातिन सामारा के साथ योग करते हुए कई फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में तीनों ध्यान लगाते हुए और कई आसन करते हुए दिख रही हैं. 

Advertisement
X
बेटी और नातिन के साथ नीतू
बेटी और नातिन के साथ नीतू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नीतू कपूर ने बेटी और नातिन संग किया योग
  • फोटो में मेडिटेशन करती नजर आईं नीतू
  • नीतू कपूर संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं बेटी रिद्धिमा

इंटरनेशनल योग दिवस पर बॉलीवुड सेलेब्स भी योग करते हुए फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. एक्ट्रेस नीतू कपूर ने भी अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर और नातिन सामारा के साथ योग करते हुए कई फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में तीनों ध्यान लगाते हुए और कई आसन करते हुए दिख रही हैं. 

Advertisement

नीतू कपूर ने शेयर की फोटोज
फोटोज शेयर करते हुए नीतू ने लिखा- इस महामारी के दौर में हमने जो एक चीज सीखी है वो फिजिकल और मेंटल हेल्थ की महत्वतता. और हेल्थ गोल्स की तरफ काम करना इतना रिलिवेंट कभी नहीं रहा. इसलिए, ये कोई सरप्राइज की बात नहीं है, इस साल के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 की थीम 'घर पर योग और परिवार के साथ योग' है. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए और सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए हमने एक परिवार के रूप में योग का अभ्यास किया- आज तीन पीढ़ियां एक साथ! हम सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हैं. #internationalyogaday.

करीना-जैकलीन समेत बॉलीवुड सेलेब्स को योग सिखाते हैं ये पांच योग गुरु

 

सूर्य नमस्कार है मलाइका अरोड़ा का पसंदीदा योगासन, कौन सा है सबसे मुश्किल?

Advertisement

बता दें कि नीतू कपूर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो लगातार तस्वीरें और फोटोज शेयर करती रहती हैं. अपने पुराने दिनों को याद करती हैं. दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के साथ भी अपने स्पेशल मोमेंट्स शेयर करती हैं. बेटी रिद्धिमा संग उनका खास बॉन्ड है. ऋषि कपूर के निधन के बाद रिद्धिमा ने काफी समय अपनी मां के साथ बिताया.

वर्क फ्रंट पर नीतू फिल्म जुग जुग जियो में दिखेंगी. इस फिल्म में वरुण धवन, अनिल कपूर, प्राजक्ता कोहली जैसे सितारे हैं. फिल्म से जुड़ी डिटेल्स भी एक्ट्रेस शेयर करती रहती हैं.

 

Advertisement
Advertisement