विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने रोमांस के चलते चर्चा बटोर रहे हैं. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली ने सोशल मीडिया पर पत्नी अनुष्का के साथ फोटो शेयर की थी. इसके बाद दोनों की एक अनदेखी फोटो भी सामने आई. विराट कोहली इन दिनों आईपीएल 2021 में व्यस्त हैं और अनुष्का शर्मा, पति का हौसला बढ़ाती नजर आ रही हैं.
विराट ने बेटी को समर्पित की हाफ सेंचुरी
गुरूवार शाम विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में कोहली की टीम ने जीत पाई और कप्तान विराट कोहली ने 72 रन की नाबाद पारी खेली. ऐसे में अपने अर्ध शतक को पूरा करने के बाद विराट कोहली ने अपनी बेटी को इसे समर्पित किया. साथ ही उन्होंने स्टैंड में बैठी पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस भी दी. इस मोमेंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कोहली की इस अदा पर फैंस हुए फिदा
वीडियो में कोहली को अपना बल्ला उठाते हुए देखा जा सकता है. उनकी टीम के साथी उनके लिए चीयर कर रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं. इसके बाद कोहली मुस्कुराते हैं और अनुष्का को देखते हुए फ्लाइंग किस देते हैं. फिर वह हाथों से वामिका को गोद में लेकर झुलाने का इशारा करते हैं. फैंस को विराट कोहली का यह अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.
This is so beautiful 😍#ViratKohli dedicates his 50 to his daughter ❤
— RCB Army Telugu™ (@RCBTeluguArmy) April 22, 2021
Annaya love you 🥰 pic.twitter.com/4OucNdJclx
👑 Kohli dedicates his FIFTY to his Daughter ❤️❤️❤️❤️#ViratKohli #IPL2021 #RCB pic.twitter.com/rzkB6LZdHn
— Thyview (@Thyview) April 22, 2021
Virat Kohli dedicated fifty our baby ❤️😎 #ViratKohli #RCBvsRR pic.twitter.com/tVMr6X7aWf
— AB De Fans Trends™ (@AbdeFansTrends) April 22, 2021
Virat gave 'flying kkkkkkk
— Fan Club Cricket2021 (@FCricket2021) April 23, 2021
To the little princess #ViratKohli #RCB #CSKvsRCB pic.twitter.com/pYcXdah0cW
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में शादी की थी. दोनों की बेटी वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ है. कोहली और अनुष्का अपनी बेटी को फिलहाल मीडिया की नजरों से बचा रहे हैं.
बेटी के जन्म से पहले अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था, ''हम अपने बच्चे को पब्लिक की नजरों में बिल्कुल भी बड़ा करना चाहते. हम नहीं कि उसे सोशल मीडिया पर इंगेज किया जाए. मुझे लगता है कि वो आपके बच्चे की अपनी मर्जी होनी चाहिए. किसी भी बच्चे को ये नहीं सिखाया जाना चाहिए कि वो दूसरों से स्पेशल है. हम बड़े लोग ही इस बात से परेशान हैं. ये मुश्किल होगा लेकिन हम ऐसा करना चाहते हैं.''