गुरुवार को हुए IPL2021 के ऑक्शन में एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने शिरकत की थी. पिता की अनुपस्थिति में आर्यन ही नीलामी के दौरान जूही चावला की बेटी संग बैठे दिखाई दिए. अब वैसे तो ये खबर ज्यादा बड़ी नहीं बनती, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज ने फैन्स को शाहरुख के बेटे का दीवाना बना दिया है.
क्यों ट्रेंड किए शाहरुख खान के बेटे?
दरअसल IPL Auction से आर्यन की जो तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं उन्हें देख तमाम फैन्स हैरान रह गए हैं. उन फोटोज में आर्यन हूबहू शाहरुख जैसे ही दिखाई पड़ रहे हैं. कुछ समय के लिए तो सोशल मीडिया पर इस बात भी बहस छिड़ गई कि वायरल फोटोज में शाहरुख बैठे हैं या फिर उनके बेटे आर्यन. एक फैन ने आर्यन का ऐसा वीडियो भी शेयर किया है जहां पर वे अपने पिता की ही तरह बालों पर अपना हाथ फेर रहे हैं. उस वीडियो में तो शाहरुख और आर्यन में तुलना करना काफी मुश्किल हो रहा है.
My Little Shah Rukh 😭 That same Handsome face, same expression, same details, same body language! I can't believe he is anyone other than Papa @iamsrk 🥺 Masha Allah...I can't adore him enough....my Handsome Baby 🍫#IPLAuction #AryanKhan pic.twitter.com/IpuqgovZDe
— ♡ Sнαн ᏦᎥ Ᏸ𝐢ω𝐢 ♡ 𝒂 𝒇𝒂𝒏 ღ (@JacyKhan) February 18, 2021
I don't even know what to say, words fail me 🤩 like two peas in a pod 😍Too cute ♥️ pic.twitter.com/f7p56llot4
— Lina (@ShahRukhsWorld) February 18, 2021
DNA COMPARISON: 100% MATCH pic.twitter.com/ZiWzf36my7
— Javed (@JoySRKian_2) February 18, 2021
आर्यन का लुक हुआ वायरल
इन्हीं समानताओं की वजह से आर्यन खान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गए हैं. हर कोई उन्हें बॉलीवुड का अपकमिंग किंग बता रहा है. हर तरफ सिर्फ उन्हीं के लुक्स के चर्चे हो रहे हैं. अब वे फिल्मों की दुनिया में कदम रखते हैं या नहीं, ये तो समय ही बताएगा. वैसे कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में शाहरुख ने ये जरूर कहा था कि आर्यन एक्टिंग की जगह डायरेक्शन में कदम रख सकते हैं. वे आर्यन को बेहतरीन राइटर मानते हैं और उनमें अच्छे डायरेक्टर के सारे गुण देखते हैं. अब आर्यन अपने के लिए कौन सी फील्ड चुनते हैं, ये जानने का इतंजार तमाम फैन्स को रहने वाला है.
वैसे शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को लेकर जरूर कहा जा रहा है कि वे फिल्मों में आने का मन बना चुकी हैं. सुहाना ने अपने इंस्टा अकाउंट भी पब्लिक कर दिया है और उनकी हर फोटो भी लंबे समय तक ट्रेंड करती दिख जाती है. शाहरुख की तरफ से भी कहा गया है कि पढ़ाई पूरी होने के बाद सुहाना बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं.