हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) ने अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. आइरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इसलिये वो अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. इसी तरह आइरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बर्थडे पिक्चर्स भी शेयर की, जो इंटरनेट पर काफी शेयर भी हो रही हैं.
आइरा को किया गया ट्रोल
हमेशा की तरह आइरा ने अपनी बर्थडे फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करीं, जिस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. आइरा ही नहीं, बल्कि तस्वीरों की वजह से लोगों ने आमिर खान को भी खूब खरी-खोटी सुनाई. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर आइरा की बर्थडे फोटोज में ऐसा क्या था, जो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. चलिये फिर ये भी जान लेते हैं.
लॉक अप की हार से सदमे में Payal Rohatgi? पार्टी छोड़कर क्यों चली गईं?
All the people outraging about Ira Khan’s choice of attire or linking it to what #AamirKhan said, did or didn’t in the past please note; she is 25. A free, thinking, adult woman. Is exercising her choices.Doesn’t need her dad’s approval or yours. BUZZ off. #Patriachy #India 🛑 ✋
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) May 9, 2022
असल में आइरा की बर्थडे पिक्स में वो बिकिनी पहने दिख रही हैं, जिस पर लोग उन्हें पिता के सामने ढंग से रहने के तौर-तरीके सीखाने लगे. सोशल मीडिया पर आइरा के लिये भद्दे कमेंट सुनने के बाद उनके बचाव में जानी-मानी सिंगर सोना महापात्रा ने एक पोस्ट किया है. सोना लिखती हैं, आइरा खान की चॉइस के कपड़े या फिर इसे आमिर खान ने जो कहा था... उससे जोड़कर जो लोग गुस्सा हो रहे हैं. सभी ध्यान दें कि वो 25 साल की हो चुकी हैं.
क्यों सासू मां को मम्मी नहीं कहती हो आंटी? ट्रोल्स को Debina Bonnerjee ने दिया जवाब
आगे वो लिखती हैं कि एक एडल्ट महिला, इंडिपेंडेंट सोच वाली अपनी चॉइस के साथ एक्सपेरीमेंट कर रही है. इसलिये उसे अपने पिता या फिर आपकी परमिशन की जरूरत नहीं है. सोना महापात्रा के ट्वीट के बाद कई लोग आइरा के सपोर्ट में उतरते नजर आ रहे हैं. आइरा के जन्मदिन पर आमिर की पहली वाइफ रीना दत्ता और दूसरी वाइफ किरण राव भी शामिल हुए थे. बर्थडे से पहले आइरा ने ईद सेलिब्रेशन की फोटोज भी पोस्ट करीं थीं, जिन्हें उनके फैंस ने खूब पसंद किया था.