एक्टर आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने हाल ही में अपने तलाक का ऐलान किया. दोनों की शादी 15 साल चली. आमिर और किरण के तलाक के ऐलान के बाद आमिर की बेटी आयरा खान ने अपनी पहली सोशल मीडिया पोस्ट की है. ये पोस्ट खाने को लेकर है. वो फूड रिव्यू करती नजर आ रही हैं.
आयरा खान ने शेयर किया ये वीडियो
आयरा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- Burnt Basque Cheesecake - Daniel Patissier. जोमैटो की तस्वीर वाकई में बेहद खूबसूरत है. और फोटो में सेंटर, आपकी फैंटेसीज को पूरा कर देता है. ये आपके मुंह में पिघल जाता है. ज्यादा मीठा नहीं. बाहर से हालांकि अंडा है. तो मैं सिर्फ मैंने सेंटर खाया.
कपूर एंड सन्स: फिल्म में आलिया की कास्टिंग नहीं चाहते थे करण जौहर, ये थी वजह
15 साल की उम्र में शुरू किया करियर, आज भी सिंगल हैं ये 48 वर्षीय कोरियोग्राफर
बता दें कि आयरा खान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो अक्सर वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. पर्सनल लाइफ में आयरा अपने फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखरे को डेट कर रही हैं. आयरा, आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता से हैं.
वहीं आमिर खान और किरण की बात करें तो दोनों ने शादी के 15 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है. वो अपने बेटे आजाद की को-पेरेंटिंग करेंगे. तलाक के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त रहेंगे. साथ काम करेंगे. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो में आमिर और किरण एक-दूसरे का हाथ थामे भी दिखे थे. आमिर और रीना की 28 दिसंबर 2005 को शादी कर ली थी. 2011 में सरोगेसी की मदद से दोनों ने बेटे आजाद का स्वागत किया था.