आमिर खान की बेटी आयरा खान इंडस्ट्री की सबसे फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. आयरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अच्छी फैन फॉलोइंग रखती हैं. कुछ समय से आयरा खानने संडे को साड़ी पहनना शुरू किया है. आयरा खान और उनके बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे रविवार को बनठन कर फोटोशूट करते हैं. दोनों का यह अंदाज फैंस को भी काफी पसंद आता है. अब आयरा अपनी दादी की साड़ी पहने नजर आई हैं.
आयरा और नुपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. इन क्यूट फोटोज में आयरा खान अपनी दादी की सिल्क की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने माथे पर बिंदी भी लगाई है. वहीं उनके बॉयफ्रेंड नुपूर शिखर भी किसी फैमिली मैन की तरह जींस-टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीरों में नूपुर, आयरा को किस भी कर रहे हैं.
आमिर खान की बेटी आयरा खान ने बॉयफ्रेंड की मां से साड़ी ली उधार, खूबसूरत लुक में आईं नजर
आयरा खान ने फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'कितना सुंदर कलर है. इस रविवार दादी की साड़ी पहनी है. मुझे बस इतना पता है कि यह सिल्क की है.' इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने आयरा के पोस्ट पर कमेंट किया, 'कितने क्यूट हो.' एक अन्य फैन ने लिखा, 'बहुत ही खूबसूरत.' एक दूसरे फैन ने लिखा, 'बेहतरीन मेकअप, बेहतरीन तस्वीर और साड़ी भी सुंदर है. बहुत अच्छे आयरा.'
इससे पहले आयरा खान ने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे की मां की साड़ी को पहना था. यह खादी की साड़ी नूपुर की मां प्रीतम शिखरे ने आयरा को दी थी. उन्होंने इस खूबसूरत साड़ी को पहने हुए बॉयफ्रेंड नूपुर और उनकी मां प्रीतम के साथ फोटोज भी खिंचवाई थीं. आयरा खान ने अपने रविवार को साड़ी संडे बना लिया है और उनका यह अंदाज फैंस का फेवरेट बन चुका है. हम भी आयरा के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं.