इरफान खान को दुनिया छोड़े हुए दो साल बीत गए हैं, लेकिन उनकी याद फैंस और करीबियों के मन से जाती ही नहीं है. इरफान खुद चले गए लेकिन अपने पीछे अपनी यादों और ढेरों फिल्मों को छोड़ गए हैं. आज भी इरफान के बहुत से प्रोजेक्ट्स रिलीज नहीं हुए हैं. इन सभी को देखने का इंतजार फैंस कर रहे हैं. अब खबर है कि इरफान की 'अपनों से बेवफाई' नाम की एक फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है.
जल्द रिलीज होगी इरफान की फिल्म
इस फिल्म को इरफान खान की दूसरी पुण्यतिथि पर रिलीज होना था. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब फिल्म के डायरेक्टर पीयूष शाह ने इसका कारण बताया है. उन्होंने कहा, 'हम चाहते थे कि हमारी इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म को दर्शक देखने के लिए आए. लेकिन इस हफ्ते 29 अप्रैल को पहले से तीन फिल्में रिलीज होनी थी.'
फिल्म 'अपनों से बेवफाई' को 2019 में सीबीएफसी से सर्टिफिकेट मिल गया था. फिल्म के मेकर्स इसे थिएटर में रिलीज करने के लिए तैयार थे. लेकिन फिर कोरोना वायरस ने उनके प्लान पर पानी फेर दिया था. इसके बारे में पीयूष शाह ने बताया, 'हम अपनों से बेवफाई फिल्म को अप्रैल 2020 में रिलीज करना चाहते थे. यह अंग्रेजी मीडियम के ठीक बाद आनी थी. लेकिन लॉकडाउन लग गया और फिर फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन करना पड़ा.'
पीयूष से पूछा गया कि इस फिल्म के बारे में इरफान का क्या कहना था तो, उन्होंने बताया, 'वह जेंटलमैन थे और उन्होंने मुझे कहा था कि फिल्म को रिलीज कर दीजिए, मेरा फुल सपोर्ट आपको है.' अपनों से बेवफाई के अलावा द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन नाम की इरफान की एक फिल्म और है जिसकी रिलीज का इंतजार फैंस कर रहे हैं.
Tahira Kashyap ने आयुष्मान खुराना संग सेक्स लाइफ का किया खुलासा, जानकर उड़ जाएंगे होश
इस साल की शुरुआत में इरफान की पत्नी सुतपा सिकदर ने एक्टर और उनके बड़े बेटे बाबिल खान का फोटो शेयर किया था. दोनों बाप-बेटे इसी फिल्म के सेट्स पर बैठे बातें करते नजर आ रहे थे. सुतपा ने फोटो को शेयर करते हुए बताया था कि बाबिल और इरफान जब आपस में बात करते थे तो इतने गंभीर दिखते थे जैसे जिंदगी और मौत के बीच चुनाव कर रहे हों. साथ ही उन्होंने बाबिल से कहा था कि वह जानती हैं कि पिता इरफान की कमी को वह कभी नहीं पूरा कर पाएंगी, लेकिन वह कोशिश करती हैं.
Aamir Khan-Kareena Kapoor Khan का रीयूनियन, नए वीडियो में दोनों की मस्ती, फैंस को याद आई 3 इडियट्स
2020 में हुआ था इरफान का निधन
इरफान खान को 2018 में कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला था. वह न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर नाम के कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने लंदन में अपना इलाज करवाया था. अप्रैल 2020 में कोलन इन्फेक्शन के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसी के इलाज के दौरान उनका निधन हुआ था. इरफान, 53 साल के थे. उनके जाने के बाद उनके परिवार में पत्नी सुतपा सिकदर और बेटे बाबिल खान और अयान खान रह गए हैं.