बॉलीवुड एक्टर इरफान खान को गुजरे लगभग दो साल का वक्त हो चुका है मगर एक्टर की यादें हैं जो फैंस को हमेशा सताती हैं. इरफान अपनी एक्टिंग के दम पर तो फैंस के दिल में राज करते ही थे इसके अलावा अपने शांत और सरल नेचर की वजह से भी वे लोगों के चहेते थे. इरफान खान के बेटे बाबिल अपने पिता के बहुत करीब थे. पिता के गुजरने के बाद बाबिल बुरी तरह से टूट गए. एक्टर अपने पिता संग जुड़ी यादें फैंस संग साझा करते रहते हैं. हाल ही में बाबिल ने पिता के आखिरी वक्त का एक बेहद इमोशनल किस्सा शेयर किया है.
बाबिल ने शेयर किया इमोशनल इंसिडेंट
एक्टर अपने आखिरी दिनों में अस्पताल में एडमिट थे. इस दौरान उनके बेटे बाबिल उनकी देखरेख करते थे. उन्होंने किस्सा शेयर करते हुए कहा- एक दिन मैं पिता के कमरे में गया. मैंने उनसे पूछा कि जब मैं बच्चा था तो आप मेरे स्कूल प्लेज में क्यों नहीं आते थे. मेरा ये सवाल पूछना इरफान के लिए काफी सरप्राइजिंग था. पिता ने मुझसे पूछा कि क्या वो अभी भी इस बारे में सोचते हैं. बाबिल ये सुनकर इमोशनल हो जाते हैं और इरफान का रूम छोड़कर जाने लगते हैं.
Amitabh Bachchan को आई को-स्टार Irrfan Khan की याद, बेटे बाबिल को लिखा इमोशनल लेटर
इरफान की कंडीशन उस समय ठीक नहीं थी. उन्हें ज्यादा चलने के लिए मना किया गया था. लेकिन कुछ मिनट बाद वे बाहर निकलकर आते हैं. वे अपने बेटे को ढूंढ़ने बाहर निकले ताकि माफी मांग सकें. बाबिल हमेशा अपने पिता से जुड़ी कुछ ना कुछ बातें शेयर करते रहते हैं. एक्टर दिमागी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. 29 अप्रैल, 2020 को एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
जब इरफान खान ने बेटे से कहा- मैं मरने वाला हूं, फिर मुस्कुराए और सो गए
एक्टिंग में डेब्यू को तैयार बाबिल
पिता इरफान के जाने के बाद बेटे बाबिल ने भी फिल्मों में हाथ आजमाना शुरू कर दिया गया है. वे जल्द ही एक्टिंग में अपना डेब्यू भी करने जा रहे हैं. वे अनविता दत्त की फिल्म किला में नजर आएंगे. इसमें उनके अपोजिट तृप्ति डिमरी और स्वास्तिका मुखर्जी भी होंगी. इसके अलावा OTT प्रोजेक्ट में भी वे नजर आने वाले हैं. वे आर माधवन, दिब्येंदु भट्टाचार्य और के के मेनन संग द रेलवे मैन में नजर आएंगे.