scorecardresearch
 

जब इरफान खान से पूछा गया कि उन्हें मिलेगा ऑस्कर तो कहां रखेंगे? दिया था ये मजेदार जवाब

हाल ही में जब ऑस्कर के 93वें समारोह का आयोजन किया गया तो उसमें इरफान खान को भी याद किया गया. ये अपने आप में किसी अवॉर्ड से कम नहीं. ये देशवासियों के लिए भावुक पल थे. बता रहे हैं एक किस्सा जब इरफान से पूछा गया था कि उन्हें जब ऑस्कर मिलेगा तो वे घर में इसे कहां रखेंगे. एक्टर ने इसका फनी जवाब दिया था.

Advertisement
X
इरफान खान
इरफान खान

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान को गुजरे एक साल पूरा होने जा रहा है मगर उनकी यादें हैं कि भुलाए नहीं भूल रहीं. लोगों के बीच उनका क्रेज अभी भी बरकरार है. हां, ये दुख अलग है कि ये दिग्गज एक्टर अब हमारे बीच नहीं है. यूं तो इरफान खान ने अपने करियर में कई सारे अवॉर्ड जीते यहां तक कि कई सारी ऑस्कर विनिंग फिल्मों का वे हिस्सा भी रहे. मगर उन्हें कभी ऑस्कर नहीं मिला. मगर हाल ही में जब ऑस्कर के 93वें समारोह का आयोजन किया गया तो उसमें इरफान खान को भी याद किया गया. ये अपने आप में किसी अवॉर्ड से कम नहीं. ये देशवासियों के लिए भावुक पल थे.

Advertisement

बता रहे हैं एक किस्सा जब इरफान से पूछा गया था कि उन्हें जब ऑस्कर मिलेगा तो वे घर में इसे कहां रखेंगे. एक्टर ने इसका फनी जवाब दिया था.

साल 2017 में एक मैगजीन से बातचीत के दौरान इरफान से ये सवाल पूछा गया था कि वे अपने घर की वो कौन सी ऐसी जगह होगी जहां वो ये अवॉर्ड रखेंगे. इसका जवाब देते हुए इरफान ने कहा था कि- 'अगर मैं कभी ही ये अवॉर्ड जीतूंगा तो मुझे यकीन है कि ये अवॉर्ड घर में अपनी जगह कहीं ना कहीं बना ही लेगा. मगर बाथरूम में तो नहीं ही रखूंगा. इतना तो यकीन के साथ कह सकता हूं.'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Irrfan (@irrfan)

कई सारी ऑस्कर विनिंग और नॉमिनेटेड फिल्मों का रहे हिस्सा

बता दें कि इरफान खान सलाम बॉम्बे, लाइफ ऑफ पाई और Slumdog Millionaire समेत कई सारी अन्य फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं. अंग्रेजी मीडियम इरफान खान के करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई जिसमें वे एक पिता के रोल में थे. करीना कपूर भी इसमें अहम रोल में थीं. इसके अलावा उनके बेटे बाबिल भी अब फिल्मों में आने के लिए तैयार हैं. 29 अप्रैल, 2020 को लंबी बीमारी के बाद एक्टर का निधन हो गया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement