scorecardresearch
 

इरफान खान एक बार फिर से स्क्रीन पर आएंगे नजर, महिमा चौधरी के साथ की थी फिल्म, अब होगी रिलीज!

इरफान खान की आखिरी फिल्म कही जा रही 'द सॉंग ऑफ स्कॉर्पियंस' हाल ही में थिएटर्स में रिलीज हुई. स्क्रीन पर एक बार फिर से इरफान का जानदार काम देखना सिनेमा लवर्स के लिए किसी अद्भुत तोहफे से कम नहीं था. लेकिन अब इरफान की एक और फिल्म रिलीज होने की तैयारी में है. आइए बताते हैं इस फिल्म के बारे में.

Advertisement
X
इरफान खान, महिमा चौधरी (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
इरफान खान, महिमा चौधरी (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

नेशनल अवार्ड विनिंग एक्टर इरफान खान का दुनिया से जाना, इंडियन सिनेमा फैन्स के लिए एक ऐसी खबर थी जिसपर यकीन करना मुश्किल था. 'मकबूल' 'हासिल' 'पीकू' 'तलवार' 'हिंदी मीडियम' जैसी फिल्मों में इरफान का काम, शानदार एक्टिंग परफॉरमेंस की मिसाल बन गया. फिल्में कैसा भी बिजनेस करें, लेकिन स्क्रीन पर इरफान को देखना जनता के लिए एक कमाल का अनुभव होता था. 2020 में उन्होंने इस दुनिया को ऐसे अचानक अलविदा कहा कि उनके चाहनेवाले शॉक रह गए. 

Advertisement

मगर जनता को हाल ही में, एक बार फिर से इरफान को स्क्रीन पर देखने का मौका मिला. पिछले हफ्ते शुक्रवार को इरफान की आखिरी फिल्म 'द सॉंग ऑफ स्कॉर्पियंस' थिएटर्स में रिलीज हुई. लोग एक बार फिर से बड़े पर्दे पर इरफान के काम का जादू देखते रह गए. इरफान को किसी किरदार में देखने का लालच ऐसा है कि उनके जाने के बाद लोग उनके हर छोटे-बड़े किरदार को खोज-खोजकर देखने लगे हैं. अगर आप भी इरफान को फिल्मों में देखने के शौक़ीन रहे हैं तो एक मौका और मिलने वाला है. बताया जा रहा है कि इरफान की लंबे समय से अटकी फिल्म 'अपनों से बेवफाई' आखिरकार रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में इरफान के साथ महिमा चौधरी भी महत्वपूर्ण किरदार में हैं. 

'अपनों से बेवफाई' का पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

लंबे समय से अटकी 'अपनों से बेवफाई' 
रिपोर्ट्स के अनुसार, इरफान की एक फिल्म 'अपनों से बेवफाई' कई साल पहले बनकर तैयार थी. मगर ये रिलीज नहीं हो पाई. अब मिड डे की एक रिपोर्ट में फिल्म के प्रोड्यूसर ने कहा है कि वो 26 मई को फिल्म की रिलीज प्लान कर रहे हैं. इस बातचीत में 'अपनों से बेवफाई' के प्रोड्यूसर प्रकाश भालेकर ने कहा कि फिल्म 2018 में बनकर तैयार हो गई थी और इसे 2019 में सेंसर सर्टिफिकेट भी मिल गया था. 
उन्होंने बताया, 'लेकिन महामारी के कारण इसकी थिएट्रिकल रिलीज अटक गई. हालात सुधरने के बाद, लोगों ने थिएटर्स में आना बंद कर दिया. इसलिए हमें लगा कि ऐसे समय में इसे रिलीज करना समझदारी नहीं होगी. अब 70% जनता ओटीटी पर शिफ्ट हो चुकी है. लेकिन अब हम 26 मई को रिलीज प्लान कर रहे हैं.' 

Advertisement

थिएटर या ओटीटी?
'अपनों से बेवफाई' के प्रोड्यूसर प्रकाश ने बताया कि अभी तो वो बड़ी स्क्रीन पर फिल्म रिलीज करना चाहते हैं. इसके बाद वो फिल्म के लिए किसी स्ट्रीमिंग पार्टनर से हाथ मिलाएंगे. उन्होंने कहा, 'हमें भरोसा है कि दर्शक हमारी फिल्म देखने आएंगे. ये एक बहुत अच्छी फैमिली एंटरटेनर है.' 

'अपनों से बेवफाई' एक ऐसे पुरुष की कहानी है जिसका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. फिल्म में महिमा एक रईस महिला का किरदार निभा रही हैं, जिसपर इरफान के किरदार का दिल आ जाता है. लेकिन इस अफेयर का असर, उस आदमी के परिवार और बच्चों पर किस तरह पड़ता है, फिल्म इसी की कहानी है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि 'अपनों में बेवफाई' का म्यूजिक स्वर्गीय संगीतकार बप्पी लहरी ने दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement