scorecardresearch
 

कोरोना से जंग जीतने के बाद कार्डियक अरेस्ट से डायलॉग राइटर सुबोध चोपड़ा का निधन

कुछ समय पहले ही सही इलाज ना मिल पाने की वजह से एक्टर राहुल वोहरा का निधन हुआ था. अब बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक और बड़ी खबर आ रही है. इरफान खान की रोग और इमरान हाशमी की मर्डर जैसी फिल्मों में डायलॉग लिखने वाले राइटर सुबोध चोपड़ा इस दुनिया में नहीं रहे. कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद एक्टर का निधन हो गया.

Advertisement
X
इरफन खान, सुबोध चोपड़ा
इरफन खान, सुबोध चोपड़ा

कोरोना वायरस से कितनी जिंदगियां चंद लम्हों में छिन जा रही हैं इसका हिसाब लगाना मुश्किल हो गया है. एक शख्स मरा नहीं कि तब तक किसी दूसरे के मरने की खबर से मन भारी हो जाता है. फिल्म इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है. कुछ समय पहले ही सही इलाज ना मिल पाने की वजह से एक्टर राहुल वोहरा का निधन हुआ था. अब बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक और बड़ी खबर आ रही है. इरफान खान की रोग और इमरान हाशमी की मर्डर जैसी फिल्मों में डायलॉग लिखने वाले राइटर सुबोध चोपड़ा इस दुनिया में नहीं रहे. कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद एक्टर का निधन हो गया.

Advertisement

मर्डर-रोग फिल्म के लिए लिखे डायलॉग

बॉलीवुड फिल्मों में डायलॉग और स्क्रिप्ट राइटर सुबोध चोपड़ा का निधन हो गया. वे कोरोना वायरस से संक्रमित तो थे मगर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी थी और इसके बाद उन्हें दिक्कत हुई और उन्होंने शुक्रवार को आखिरी सांस ली. 49 वर्षीय सुबोध चोपड़ा ने 'मर्डर' और 'रोग' सहित कई फिल्मों के डायलॉग लिखे थे. सुबोध चोपड़ा के छोटे भाई शैंकी ने बताया कि पिछले सप्ताह शनिवार का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था लेकिन उनकी हालत सोमवार को खराब हो गई थी. उनका ऑक्सीजन का लेवल अचानक गिर गया.

 

CBSE टॉपर रह चुकी हैं मानुषी छिल्लर, इस सवाल का जवाब देकर जीता था मिस वर्ल्ड का खिताब

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कार्डियक अरेस्ट

सुबोध के भाई ने कहा कि- मैंने घर पर एक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की थी. वह बहुत थकान महसूस कर रहे थे और ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया था. शुक्रवार की सुबह हालत और अधिक बिगड़ गई और मैंने उन्हें मलाड के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, कार्डियक अरेस्ट के बाद उनका निधन हो गया. उन्हें कोरोना से ठीक होने के बाद दिक्कतें थीं.'

Advertisement

इजरायल-फिलिस्तीन के खूनी खेल में एक्ट्रेस को लगी गोली, शेयर किया दर्द

बनाना चाहते थे बॉलीवुड फिल्म

सुबोध सिर्फ फिल्मों में डायलॉग और स्क्रिप्ट ही नहीं लिखते थे बल्कि वे फिल्म डायरेक्टर भी थे. उन्होंने वसुधा नाम की एक मलयालम फिल्म भी बनाई थी. उन्होंने तुमसा नहीं देखा और दोबारा फिल्म का स्क्रीनप्ले भी लिखा था. एक्टर के भाई ने बताया कि हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि सुबोध बहुत टैलेंटेड थे. वे बॉलीवुड फिल्म भी डायरेक्टर करने की सोच रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement