दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान इन दिनों बेहद खुश हैं. दरअसल, बाबिल को कॉलेज ड्रॉप आउट करने के बावजूद भी लंदन के वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी से उनकी ग्रेजुएशन की डिग्री मिल गई है. डिग्री मिलने की जानकारी खुद बाबिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है.
बाबिल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की डिग्री
बाबिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने ग्रेजुएशन की डिग्री शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मैंने पढ़ाई छोड़ दी थी और किसी तरह मैंने डिग्री हासिल कर ली." बता दें कि इस साल जून में बाबिल ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में घोषणा की थी कि वह एक्टिंग में अपना करियर बढ़ाने के लिए अपनी पढ़ाई आगे जारी नहीं कर पाएंगे. ऐसे में डिग्री मिलना उनके लिए काफी खुशी की बात है.
ब्लू एंड व्हाइट स्विमसूट में सारा अली खान ने शेयर किया Video, समंदर की लहरों के बीच यूं दिए पोज
बाबिल के पोस्ट पर मां ने ऐसे किया रिएक्ट
बेटे की पोस्ट पर सुतापा सिकदर का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने लिखा, "ब्लेस्ड, मुझे लगता है कि बाबा चाहते थे कि आप अपना कोर्स पूरा करें. लव यू बाबिल, रॉक करो जय माता दी."
रेड स्वेटर में ऋचा चड्ढा ने शेयर की बचपन की फोटो, लिखा- 90 के दशक का मेट गाला लुक
बाबिल ने क्यों छोड़ी थी पढ़ाई?
जून में बाबिल ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए अपने कॉलेज छोड़ने की बात कही थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था. "मैं तुम्हें बहुत याद करूंगा. मेरे शानदार फ्रेंड्स. मुंबई में मेरे बहुत कम सिर्फ 2-3 दोस्त हैं. आपने मुझे एक अलग ठंडी जगह पर घर दिया और मुझे एहसास कराया की मैं वहीं से हूं. थैंक्यू आई लव यू. मैं बीए ड्रॉप कर रहा हूं, क्योंकि मैं अब पूरा ध्यान एक्टिंग में देना चाहता हूं. अलविदा वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी."