लंबे वक्त तक कैंसर से लड़ने के बाद इसी साल 29 अप्रैल को इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. इरफान को गए आज पांच महीने हो चुके हैं लेकिन उनके परिवार और फैन्स के लिए आज भी ये यकीन कर पाना मुश्किल है कि इरफान अब इस दुनिया में हमारे बीच नहीं रहे हैं.
इरफान के बेटे बाबिल अपने पिता के काफी करीब थे. वह अब भी अपने पिता की याद में कुछ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इरफान की कब्र को जिस तरह से बनाया गया है उसे लेकर उनके कुछ फैन्स चिंतित थे जिसके बारे में हाल ही में बाबिल ने एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि इरफान की कब्र को इस तरह से क्यों बनाया गया है.
बाबिल ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने पिता की कब्र के पत्थरों पर पानी डालते दिखाई दे रहे हैं. बाबिल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "पापा को ये सब जंगली तरह से ही पसंद था. मम्मी ने हाल ही में आसपास के इस जंगलीपन के बारे में लिखा था जब कुछ फैन्स इसे लेकर चिंतित हो रहे थे. मैं चाहता हूं कि आप इस बात को समझें. वो हमेशा चाहते थे कि वह पेड़-पौधों और घास के इर्द-गिर्द रहें."
महिलाओं के लिए वर्जित कब्रिस्तान में प्रवेश
"वो हमेशा चाहते थे कि वेस्ट और प्लास्टिक को जंगलों से दूर रखा जाए. मैं आपको दिखा रहा हूं कि मेरी मां ने क्या लिखा था, "महिलाओं को मुस्लिम कब्रिस्तानों में जाने की अनुमति नहीं होती है. इसलिए मैंने लगतपुरी में रात की रानी का पौधा लगाया है जहां उसकी याद में एक पत्थर रखा गया है. यहां हमने उसकी पसंदीदा चीजों को दफन किया है."
"हमने वो जगह खरीदी हुई है जहां पर मैं घंटों तक बिना किसी को बताए उसके सामने बैठी रह सकती हूं. उसकी रूह वहां पर है. पर इसका मतलब ये नहीं है कि उसे कब्रिस्तान में छोड़ दिया गया है... जहां तक इस सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल की बात है तो ये जंगली पौधे और घास बरसात के मौसम में उगती है."
ये भी पढ़ें-