scorecardresearch
 

जब इरफान खान ने बनाया अपना ही मीम, बेटे ने शेयर की फनी तस्वीर

मीम में दिखाई गई एक तस्वीर पर मैन और दूसरी पर GQ मैन लिखा हुआ है. तस्वीर को साझा करते हुए बाबिल ने लिखा- उन्होंने खुद का ही मजाक बनाया था और मुझे काफी वक्त पहले ये भेजी थी.

Advertisement
X
इरफान खान
इरफान खान

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का बेटा बाबिल खान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय है और वह अक्सर अपने पिता से जुड़ी यादगार तस्वीरें, वीडियो या कोई किस्सा शेयर करता रहता है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और तस्वीर शेयर करते हुए अपने पिता के जिंदाजिल और मजाकिया अंदाज के बारे में याद किया.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

ये दरअसल इरफान खान पर बना एक मीम है जिसमें एक तरफ वह बाथरोब में नजर आ रहे हैं जबकि दूसरी तरफ वह स्टाइलिश कुर्ता पायजामा में दिखाई पड़ रहे हैं. मीम में दिखाई गई एक तस्वीर पर मैन और दूसरी पर GQ मैन लिखा हुआ है. तस्वीर को साझा करते हुए बाबिल ने लिखा- उन्होंने खुद का ही मजाक बनाया था और मुझे काफी वक्त पहले ये भेजी थी.

तस्वीर को चंद ही मिनटों में ढेरों लाइक्स और शेयर मिल गए हैं. एक यूजर ने लिखा- अब हमें पता चला कि तुम्हें इतना कमाल का सेंस ऑफ ह्यूमर कैसे मिला है. एक अन्य यूजर ने इरफान को याद करते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा- इरफान साहब एक लीजेंड थे. वह हर ड्रेस को अपने यूनिक स्वैक के साथ पहना करते थे. मालूम हो कि लंबी बीमारी के बाद इसी साल इरफान का निधन हो गया था.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे और साथ ही उन्हें कोलन इनफेक्शन भी था जिसका वह काफी वक्त से विदेश में इलाज करवा रहे थे. इलाज के बाद वापस भारत लौटकर उन्होंने 'अंग्रेजी मीडियम' नाम की एक फिल्म भी की. हालांकि फिल्म खास हिट नहीं हुई लेकिन इसमें इरफान के काम को काफी पसंद किया गया.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement