scorecardresearch
 

इरफान के बेटे का पोस्ट- दर्द देता है नींद से उठकर ये एहसास, अब आप नहीं हैं

अपने पापा को याद करते हुए बाब‍िल ने पिता संग बचपन की एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है. इसी के साथ बाब‍िल ने एक इमोशनल पोस्ट भी उन्हें याद करते हुए लिखा है. बाब‍िल लिखते हैं- 'नींद से उठना सबसे बुरा होता है क्यों हर दिन इस सच का सामना करना होता है कि अब आप नहीं हैं'.

Advertisement
X
बाब‍िल, सुतापा सिकदर, इरफान खान
बाब‍िल, सुतापा सिकदर, इरफान खान

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान को गुजरे लगभग पांच महीने हो चुके हैं. एक्टर के जाने का गम उनके पर‍िवार में अभी भी मोजूद है. अपने पापा को याद करते हुए बाब‍िल ने पिता संग बचपन की एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है. इसी के साथ बाब‍िल ने एक इमोशनल पोस्ट भी उन्हें याद करते हुए लिखा है. 

Advertisement

बाब‍िल लिखते हैं- 'मैं 14 घंटे के लिए सोया, पर फिर भी उठने का मन नहीं था क्योंकि मैं सपने में आपको देख रहा था. नींद से उठना सबसे बुरा होता है क्यों हर दिन इस सच का सामना करना होता है कि अब आप नहीं हैं. आपने कभी कुछ नहीं कहा हम बस मुस्कुराते रहे'. तस्वीर में पापा के कंधों पर हाथ रखकर उनके हाथ में रखे सामान के प्रति बाब‍िल की उत्सुक नजरें एक कहानी बयां कर रही है. 

हाल ही में बाब‍िल लंदन वापस गए हैं. उन्होंने एयरपोर्ट से अपनी मां के साथ एक फोटो शेयर कर इमोशल पोस्ट लिखा. 'आपने (पापा इरफान) मुझे मां का ख्याल रखने को कहा था लेक‍िन उन्होंने आपकी ही तरह हमारा ख्याल रखा. उम्मीद करता हूं कि मैं आपको घूमने के लिए पूरी दुनिया दूंगा और वह सब कुछ जो आप सोचती हैं. मेरे लिए अयान और आपके सिवा अब जीने की कोई और वजह नहीं है'.  

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

U know what, I have felt a sense of liberation from your hate because I realised, you really don’t have anything to do but hate and form a quick judgemental opinion about an actual human being . So really man, I have truly lost respect for people that claim they know my father, or hahahaha know my father better than me like “oh your father would be so ashamed of you” , Boi or girl shut you mouth, me and baba were the bestest friends don’t try to teach me what my father would have done, don’t jump on a band wagon just cause you can without knowing his true beliefs. If you’re an Irrfan Khan fan, come prove it me, show me his fascinations with Tarkovsky and Bergmann and then we shall probably start a conversation of how much you think you know my father. He was beyond you my friend.

A post shared by Babil (@babil.i.k) on

लंदन रवाना होने से पहले उन्होंने इरफान की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की थी. इनमें इरफान कार की बैकसीट पर एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे थे. बाब‍िल ने ये फोटोज शेयर कर लिखा था 'मैं और बाबा सबसे बेस्ट फ्रेंड्स थे. मुझे ये सिखाने की कोश‍िश ना करें क‍ि अभी मेरे पापा यहां होते तो वे क्या करते, सीधे किसी भी नतीजे पर ना जाएं बिना उनके आदर्शों उनके विश्वास के बारे में जानें'. 

दरअसल इससे पहले बाब‍िल ने अनुराग कश्यप का सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था. जिसके जवाब में कुछ लोगों ने बाब‍िल को ऐसा करने से मना किया. 

 

Advertisement
Advertisement