बॉलीवुड के सबसे टैलेंटिड और मंझे हुए एक्टर इरफान खान, इस दुनिया से जाने से पहले अपनी एक अलग छाप छोड़ गए हैं. उन्होंने अपने काम से कई नौजवान एक्टर्स के लिए एक बेंचमार्क सेट किया है जिसे छूना लगभग असंभव है. लेकिन लोग उनके बेटे और एक्टर बाबिल खान की तुलना उनसे किया करते हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी स्टार के बेटे की तुलना उसके पिता से की गई हो. बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भी इसका शिकार हो चुके हैं.
बाबिल ने अभी तक अपने काम और स्वभाव से ऑडियंस के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाई है. लेकिन कहीं ना कहीं उन्हें ये बात काफी परेशान करती है जब उनकी तुलना उनके पिता से की जाती है. हाल ही में दिवंगत इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदार ने अपने बेटे बाबिल के बारे में विस्तार से बात की है. उन्होंने बाबिल की हो रही तुलना से परेशानी और तकलीफों के बारे में बताया.
बाबिल पर बहुत प्रेशर है, वो डिप्रेशन में है
सुतापा सिकदार ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका बेटा काफी परेशान है. वो अपने पिता के साथ होने वाली तुलना के कारण लगभग डिप्रेशन में जा चुका है और बहुत खराब स्थिति में जी रहा है. बाबिल पर बहुत ज्यादा दबाव है और मुझे ये ठीक नहीं लगता. ये दबाव होना ही नहीं चाहिए. इरफान पर कभी किसी बात का दबाव नहीं था और जब आप अपने ऊपर दबाव नहीं डालते हो तभी आपका व्यक्तित्व सामने आता है.
बाबिल सिर्फ 22 साल के थे, जब उन्होंने अपने पिता को खोया था जिसके बाद से उनके ऊपर से पिता का साया हट गया था. बाबिल की मां सुतापा ने उनके तनाव का कारण बताते हुए कहा, 'सिर्फ काम के कारण नहीं बल्कि एक पिता को खोने का भी है. वो लगभग डिप्रेशन में है. फिर ऊपर से ये तनाव और हर समय तुलना. एक मां होने के नाते मुझे लगता है कि प्लीज मेरे बच्चे को छोड़ दो. वो काफी नाजुक है और उसमें किसी से लड़ने की क्षमता नहीं है. उसके पिता काफी बहादुर थे और मैं भी हूं, लेकिन जेनेटिक तौर पर कहीं से तो आया होगा.'
इरफान के बेटे बाबिल ने अपना डेब्यू तृप्ति डिमरी की फिल्म 'कला' से किया था. उनका काम काफी अच्छा था, लेकिन लोगों को लगा था कि वो अपने पिता जितना बेहतर काम नहीं कर पाए थे. अब वो अभी अपने करियर में जिस मोड़ पर खड़े हैं, ये कहना गलत नहीं होगा कि वक्त रहते वो अपने काम में और माहिर हो जाएंगे.