scorecardresearch
 

बाबिल खान को मां सुतापा ने कहा- 'तुम्हें Irrfan के मुकाम तक पहुंचने के लिए जल्दबाजी नहीं करनी'

अब बाबिल फिल्मों में हाथ आजमाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में इरफान खान की वाइफ और बाबिल की मां सुतापा सिकदर ने सिंगल पेरेंटिंग पर बात की और इरफान से जुड़ी यादें भी ताजा कीं.

Advertisement
X
बाबिल खान
बाबिल खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाबिल को मां सुतापा की सीख
  • इरफान के बेटे करने जा रहे करियर की शुरुआत

इरफान खान को गुजरे एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है. एक्टर के फैंस आज भी उन्हें खूब मिस करते हैं. सबसे ज्यादा कमी तो इरफान की उनके घरवालों को महसूस हो रही है. इरफान के बेटे बाबिल आए दिन पिता से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अब बाबिल फिल्मों में हाथ आजमाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में इरफान खान की वाइफ और बाबिल की मां सुतापा सिकदर ने सिंगल पेरेंटिंग पर बात की और इरफान से जुड़ी यादें भी ताजा कीं. 

Advertisement

बाबिल को लेकर खुश सुतापा

उन्होंने अपने बेटे की अपकमिंग फिल्म द रेलवे मैन का पोस्टर शेयर किया. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- तो इस महीने मेरे बेटे ने शूटिंग शुरू कर दी. मैं अपने बेटे बाबिल को लेकर बहुत खुश हूं. मैं थोड़ा लेट ये शेयर कर रही हूं मगर आप सभी को ये बताना चाहती हूं कि सिंगल पेरेंटिंग आसान नहीं है. ये बहुत टफ है. खासकर उन बच्चों के लिए जिन्होंने 21 साल तक मां-बाप दोनों का साथ पाया है. मगर मैं ये भी कहूंगी कि ये नामुमकिन भी नहीं है.

 

सुतापा ने बाबिल को कहा कि- मेरे बेटे मुझे माफ करना. एक लीजेंड के साथ अपने जीवन के 30 साल शेयर करने के बाद इमोशनली और स्पिरीचुअली मेरे स्टैंडर्ड काफी हाई हैं. मैं तुम्हें डराना नहीं चाहती और तुम पर कुछ बोझ जैसा भी नहीं डालना चाहती. इसके लिए सोशल मीडिया पहले से है. लेकिन मैं तुम्हें ये जरूर याद दिलाना चाहती हूं और जैसा कि बाबा ने भी कहा था कि मैं बहुत सख्त क्रिटिक हूं. 

Advertisement

अभी तुम्हारी शुरुआत है

अभी तो तुमने शुरुआत की है बच्चा. तुम्हारी कड़ी मेहनत से मैं खुश हूं. मुझे पता है कि फिल्म की कास्ट से आप बहुत खुश हैं और इस फिल्म से काफी कुछ सीखने के लिए उत्सुक भी हैं. साथ ही पोस्टर में आपका लुक देखकर भी मुझे खुशी हुई है. पोस्टर में आप पूरे कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं. भले ही ये सिर्फ एक पोस्टर है मगर आप सही जा रहे हैं. आप इसमें कुछ एक्स्ट्रा या कुछ फेक जैसा नहीं कर रहे हैं. 

Hellbound Review: कोरियाई सीरीज जिसने Squid Games को पछाड़ दिया, लेकिन अपरिचित जैसी है

अंत में सुतापा ने बाबिल से ज्यादा जल्दबाजी में ना रहने के बारे में बात की और कहा- 'तुम्हें अपने पिता की लेगिसी तक पहुंचने के लिए ज्यादा जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.' बाबिल का भी रिएक्शन मां की इस पोस्ट पर आया है. उन्होंने लिखा- 'ओह तेरी.' बता दें कि द रेलवे मैन यशराज फिल्म्स का पहला ओटीटी वेंचर है. ये मूवी साल 1984 की भोपाल गैस ट्रेजिडी पर बेस्ड है. बाबिल के अलावा इस मूवी में के के मेनन, आर माधवन और दिव्येंदु जैसे दिग्गज एक्टर्स हैं.

 

Advertisement
Advertisement