scorecardresearch
 

ठग सुकेश संग लिंक अप के बाद इस इटालियन एक्टर को डेट कर रहीं Jacqueline Fernandez? सामने आया सच

जैकलीन फर्नांडिस और इटालियन एक्टर मिशेल मोरोन के डेटिंग की खबरें हैं. दोनों ने जब से वीडियो सॉन्ग 'मुड़ मुड़ के’ में साथ काम किया, तब से दोनों के रिलेशनशिप में होने की चर्चा है. लेकिन अब एक्टर ने जैकलीन संग अपने रिश्ते की वायरल खबरों का सच बता दिया है. आइए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा है?

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस

बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर से चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि जैकलीन फर्नांडिस ‘365 डेज’ फिल्म के हीरो मिशेल मोरोन (Michele Morrone) को डेट कर रही हैं. जैकलीन और मिशेल ने वीडियो सॉन्ग 'मुड़ मुड़ के' में साथ काम किया था. गाने में दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने फैंस को क्रेजी कर दिया था. तभी से दोनों के रिलेशनशिप में होने की बात की जा रही है.  

Advertisement

डेटिंग की खबरों पर क्या बोले मिशेल?

लेकिन अब मिशेल मोरोन ने जैकलीन संग अपने रिलेशनशिप की वायरल खबरों का सच बता दिया है. बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर मिशेल मोरोन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए जैकलीन संग अपने रिलेशन में होने की खबर को गलत बताया है. मिशेल ने कहा कि वो किसी पार्टनर की तलाश नहीं कर रहे हैं और वो सिंगल हैं. मिशेल का कहना है कि वो अभी अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं. 

कौन हैं मिशेल मोरोन?
मिशेल मोरोन एक इटालियन एक्टर, मॉडल, सिंगर और फैशन डिजाइनर हैं. मिशेल को साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 365 डेज से दुनियाभर में खास पहचान मिली है. मिशेल जैकलीन फर्नांडिस संग 'मुड़ मुड़ के’ (Mud Mud Ke) सॉन्ग में नजर आए थे. गाने में दोनों का रोमांटिक अवतार फैंस को खूब पसंद आया था. इस गाने को नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने गाया था. 

Advertisement

ठग सुकेश संग जुड़ चुका है जैकलीन का नाम

वहीं, जैकलीन की बात करें तो वो अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर अक्सर ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं. मिशेल मोरोन से पहले जैकलीन का नाम ठग सुकेश संग भी जुड़ चुका है. दोनों के रोमांटिक रिलेशनशिप में होने की खबरें थीं. कुछ समय पहले जैकलीन और सुकेश की कुछ इंटीमेट फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसके बाद लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था.

जैकलीन पर ठग सुकेश से करोड़ों के गिफ्ट्स लेने का भी आरोप लगा है. ऐसा भी बताया गया है कि सुकेश ने जैकलीन के फैमिली मेंबर्स को भी महंगे तोहफे दिए थे. हाल ही में ईडी ने एक्ट्रेस को 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में आरोपी बताया है. 

 

Advertisement
Advertisement