scorecardresearch
 

Ex बॉयफ्रेंड शिखर परिहार संग बढ़ीं Janhvi Kapoor की नजदीकियां! क्या फिर से कर रहीं डेट? जानें क्यों हो रही ऐसी चर्चा

Diwali 2022: जाह्नवी कपूर ने राइटर-प्रोड्यूसर अमृत पाल बिंद्रा की दिवाली पार्टी में अपने रूमर्ड एक्स बॉयफ्रेंड शिखर परिहार के साथ एंट्री ली. जाह्नवी को उनके एक्स बॉयफ्रेंड संग पार्टी में शिरकत करता देखकर हर कोई हैरान रह गया. जाह्नवी और शिखर परिहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर

बॉलीवुड गलियारों में दिवाली की धूम है. बी टाउन के सितारे दिवाली के जश्न में डूबे हुए हैं. कई फिल्मी हस्तियों ने दिवाली के मौके पर शानदार पार्टी होस्ट की. बॉलीवुड की दिवाली पार्टीज सितारों की जगमगाहट से रोशन दिखीं. लेकिन दिवाली पार्टी में जाह्नवी कपूर को उनके एक्स संग एंट्री लेता देखकर हर कोई हैरान रह गया. 

Advertisement

एक्स बॉयफ्रेंड संग दिखीं जाह्नवी

आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया? चलिए बता ही देते हैं. दरअसल, जाह्नवी कपूर ने राइटर-प्रोड्यूसर अमृत पाल बिंद्रा की दिवाली पार्टी में अपने रूमर्ड एक्स बॉयफ्रेंड शिखर परिहार के साथ एंट्री ली. 

जाह्नवी को उनके एक्स बॉयफ्रेंड संग पार्टी में शिरकत करता देखकर हर कोई हैरान रह गया. जाह्नवी और शिखर परिहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जाह्नवी कपूर शिमरी साड़ी में गाड़ी में बैठी नजर आ रही हैं. जाह्नवी के साथ शिखर परिहार भी हैं, जो कार ड्राइव कर रहे हैं. जाह्नवी पैपराजी को देखकर स्माइल भी करती हुई नजर आ रही हैं.

 

 

कौन हैं जाह्नवी कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड शिखर पहरिया?
ऐसी खबरें हैं कि जाह्नवी कपूर और शिखर परिहार एक टाइम पर एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. शिखर परिहार महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं. हालांकि, अब एक बार फिर से जाह्नवी और शिखर को एक साथ देखकर दोनों की नजदीकियां बढ़ने की खबरें फिर से वायरल होने लगी हैं. अब दोनों के रिश्ते का सच क्या है, ये तो जाह्नवी ही बता सकती हैं. 

Advertisement

जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म मिली में नजर आएंगी. इस फिल्म में जाह्नवी पहली बार अपने पिता बोनी कपूर संग काम कर रही हैं. फिल्म 4 नवंबर 2022 को रिलीज होगी. मिली के अलावा जाह्नवी वरुण धवन के साथ बवाल में भी दिखेंगी. जाह्नवी राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही में भी काम कर रही हैं. कुल मिलाकर जाह्नवी के पास इस समय काफी फिल्में हैं.

 

 

 

Advertisement
Advertisement