Shah Rukh Khan Viral Video: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. शाहरुख खान 4 साल बाद पठान से कमबैक कर रहे हैं. ऐसे में विवाद के बावजूद भी किंग खान के फैंस उन्हें सिनेमाघरों में देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. इसी बीच शाहरुख खान का एक एक्शन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे पठान का ट्रेलर बताया जा रहा है. आखिर सच क्या है आइए जानते हैं.
क्या पठान का ट्रेलर हुआ लीक?
दरअसल, पठान के पोस्टर्स और सॉन्ग रिलीज के बाद से फिल्म को लेकर बज दोगुना हो गया है. फैंस पठान के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके सामने आने के बाद ऐसा दावा किया जा रहा है कि पठान का ट्रेलर लीक हो गया है. वीडियो में शाहरुख फुल ऑन एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. वे कई लोगों से अकेले ही फाइट कर रहे हैं.
#Pathaantrailer#pathaan
Trailer leaked 🤯 !! pic.twitter.com/mq0zXAqWtL— Kanchana Run_out 🕓 (@KanchanaOut) January 2, 2023
वायरल वीडियो का क्या है सच?
लेकिन असल में पठान का वीडियो लीक नहीं हुआ है. सोशल मीडिया पर शाहरुख का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो पठान का नहीं है, बल्कि किंग खान का ये पुराना वीडियो है, जो Thumbs up कोल्ड ड्रिंक के एड का है. शाहरुख के वायरल वीडियो पर कई यूजर्स कमेंट करके बता भी रहे हैं कि ये Thumbs up के एड का वीडियो है.
Thumbs up ka add hai …
— sᎪjᎥᎠ ᏦhᎪᏁ (@sajidskhan) January 2, 2023
Thums up ka ad hai yeh
— Advait Chaitanya 🇮🇳🕉️ (@AdvaitChaitany1) January 3, 2023
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
पठान की बात करें तो शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मचअवेटेड फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है. बेशर्म रंग गाने में दीपिका के केसरिया रंग की बिकिनी पहनने पर जमकर विवाद हो रहा है. विवाद को देखते हुए CBFC के चीफ ने पठान के मेकर्स को बदलाव करने के सुझाव दिए हैं.
विवादों के बीच पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है. फिल्म में शाहरुख और दीपिका के साथ जॉन अब्राहम लीड रोल में दिखेंगे. शाहरुख ने इस फिल्म के लिए अपनी बॉडी और फिजिक्स पर काफी मेहनत की है. फिल्म के गाने रिलीज होते ही चार्टबीट पर छा गए. अब देखते हैं फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार और सपोर्ट मिलता है.