scorecardresearch
 

क्या Disha Patani संग मालदीव में हैं Tiger Shroff? एक्टर का वीडियो दे रहा हिंट

टाइगर ने स्वीमिंग पूल से अपने एब्स फ्लॉन्ट करते एक वीड‍ियो शेयर क‍िया है. उनका यह वीड‍ियो देख मालदीव का एहसास हो रहा है. उन्होंने इस वीड‍ियो को मछली की इमोजी के साथ शेयर की है, जिससे उनके मालदीव वेकेशन में होने की बात और भी पुख्ता होती है.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टाइगर ने एब्स फ्लॉन्ट करते शेयर किया वीड‍ियो
  • मालदीव वेकेशन का मिल रहा हिंट
  • दिशा पाटनी भी मालदीव में

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी बीटाउन के सीक्रेट लवर्स के तौर पर जाने जाते हैं. दोनों ने अपने रिलेशनश‍िप पर दोस्ती का टैग लगाया है, पर कई मौके ऐसे देखने को मिले, जो दोनों के रोमांट‍िक रिलेशन का सबूत देता है. दोनों अपने रिश्ते को लाख छ‍िपाने की कोश‍िश कर लें, पर प्यार कहां छ‍िपता है. टाइगर का लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट भी कुछ यही इशारा कर रहा है. 

Advertisement

क्या दिशा के साथ मालदीव में हैं टाइगर? 

दरअसल, टाइगर ने स्वीमिंग पूल से अपने एब्स फ्लॉन्ट करते एक वीड‍ियो शेयर क‍िया है. उनका यह वीड‍ियो देख मालदीव का एहसास हो रहा है. उन्होंने इस वीड‍ियो को मछली की इमोजी के साथ शेयर की है, जिससे उनके मालदीव वेकेशन में होने की बात और भी पुख्ता होती है. इससे दिशा पाटनी का कनेक्शन क्या है, तो बता दें दिशा ने भी मालदीव से अपनी ब‍िक‍िनी फोटो शेयर की है. दोनों ने एक ही समय पर एक जैसी लोकेशन से अपने ये पोस्ट फैंस के साथ साझा किया है. दोनों का लोकेशन देख मुमक‍िन है टाइगर और दिशा, एक साथ न्यू ईयर मनाने वाले हैं. 

मालदीव में हॉलिडे पर Disha Patani, बिकिनी फोटो में फ्लॉन्ट की टोन्ड फिगर

दोनों पहले भी मालदीव में साथ वेकेशन स्पेंड कर चुके हैं. हर बार टाइगर और दिशा अपनी सोलों प‍िक्स शेयर करते हैं, पर उनका लोकेशन और उनकी टाइमिंग सारे राज खोल देता है. कुछ ऐसा ही, इस बार भी नजर आ रहा है. अब टाइगर का यह वीड‍ियो वाकई मालदीव से है या नहीं, इसके लिए उनके अगले पोस्ट्स का इंतजार करना होगा. 

Advertisement

नए साल का जश्न साथ मनाएंगे 'लव बर्ड्स' Sidharth Malhotra-Kiara Advani, वेकेशन के लिए हुए रवाना

जब माइनस 1 डिग्री में टाइगर ने लगाई दौड़ 

टाइगर श्रॉफ को पिछले दिनों यूके में अपनी अपकमिंग फिल्म गणपत की शूट‍िंग करते देखा गया था. शूट‍िंग लोकेशन से उन्होंने अब तक कई तस्वीरें और वीड‍ियोज शेयर की है. माइनस 1 डिग्री टेंपरेचर में टाइगर का रन‍िंग वीड‍ियो खूब वायरल हुआ था. इसमें वे स‍िर्फ शॉर्ट्स पहने कड़ाके की ठंड में अपनी फिटनेस रूटीन को फॉलो करते नजर आए थे. 

 

Advertisement
Advertisement