scorecardresearch
 

जब ईशा अंबानी की शादी में दीपिका-ऐश्वर्या ने साथ में किया डांस, VIDEO

वीडियो में, ऐश्वर्या और दीपिका साथ में डांस कर रही हैं. डांस करने बाद वो एक-दूसरे को गले भी लगाती हैं. इस वीडियो में अनिल कपूर और रणवीर सिंह को भी स्पॉट किया जा रहा है. दोनों ही स्टार्स स्टनिंग लग रही हैं. दीपिका ने रेड कर की साड़ी पहनी है तो वहीं ऐशवर्या राय पिंक कलर की ड्रेस में नजर आईं.

Advertisement
X
दीपिका-ऐश्वर्या
दीपिका-ऐश्वर्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दीपिका-ऐश्वर्या का डांस वीडियो
  • ईशा अंबानी की शादी के फंक्शन में जब किया डांस
  • दीपिका-एश्वर्या ने एक-दूसरे को लगाया गले

2018 में, सोनम कपूर, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारों की शादी हुई थी. इसी साल अंबानी परिवार भी में लैविश शादी हुई. मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी के ग्रैंड सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स पहुंचे थे. शादी के कई वीडियोज वायरल हुए थे. इस शादी में ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर दीपिका पादुकोण तक सभी नजर आए. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या और दीपिका को डांस करते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

जब दीपिका-ऐश्वर्या ने किया डांस
वीडियो में, ऐश्वर्या और दीपिका साथ में डांस कर रही हैं. डांस करने बाद वो एक-दूसरे को गले भी लगाती हैं. इस वीडियो में अनिल कपूर और रणवीर सिंह को भी स्पॉट किया जा रहा है. दोनों ही स्टार्स स्टनिंग लग रही हैं. दीपिका ने रेड कर की साड़ी पहनी है तो वहीं ऐशवर्या राय पिंक कलर की ड्रेस में नजर आईं.

ये एक्ट्रेस है ईशान खट्टर की फेवरेट योग पार्टनर, अफेयर की थी चर्चा


69 दिनों बाद दीपिका पादुकोण का इंस्टाग्राम पोस्ट, फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

ईशा अंबानी की वेडिंग की बात करें तो ये मुंबई में 12 दिसंबर को हुई थी. उनकी शादी का संगीत उदयपुर में हुआ था. शादी की बड़े लेवल पर चर्चा थी. दीपिका इस शादी के समय न्यूली ब्राइड थी. नवंबर महीने में ही उनकी, रणवीर सिंह के साथ इटली के लेक कोमो में शादी हुई थी.

Advertisement

वर्क फ्रंट पर, दीपिका पिछली बार फिल्म छापक में दिखी थी. इसे मेघना गुलजार ने बनाया था. वहीं अब वो रणवीर सिंह की 83 में कैमियो प्ले करती दिखेंगी. वो शाहरुख के साथ फिल्म पठान में भी नजर आने वाली हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन को साल 2018 में आई फिल्म फन्ने खां में देखा गया था.  अब चर्चा है कि ऐश्वर्या मण‍ि रत्नम की फिल्म 'Ponniyin Selvan' में काम कर रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement