बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोपिकर आजकल अच्छे काम की तलाश में हैं. हाल ही में वह एक वेब सीरीज में नजर आईं. ईशा कोपिकर का कहना है कि वह अच्छा प्रोजेक्ट होने के साथ एक अच्छी स्टोरीलाइन के होने पर भी फोकस कर रही हैं. ईशा कोपिकर ने कहा कि मेरे लिए खुशी का मतलब वही है जो आपके खुद के दिमाग से शुरू होकर वही खत्म हो जाए. कोई भी चीज या व्यक्ति आपकी सोच के लिए जिम्मेदार नहीं हो सकता है. यह बात आपको समझनी होगी और दिनचर्या में लेकर आनी होगी. आपके पास कुछ भी न होते हुए भी आप खुश रह सकते हैं. और सबकुछ होते हुए भी दुखी. हम साधारण जिंदगी जीते हुए भी खुश रह सकते हैं.
ईशा ने कही यह बात
ईशा कोपिकर ने कई फिल्में और वेब सीरीज की हैं. ईशा कोपिकर कहती हैं कि जिंदगी उसी का नाम है कि जो जैसा आते रहे, उसे लेते रहे. मैं दो चीजें लेकर दिमाग में कभी आगे नहीं बढ़ती हूं. एक प्लेटफॉर्म से दूसरे में स्विच कर लेना, मेरे हिसाब से ठीक नहीं. अच्छा प्रोजेक्ट और अच्छी स्टोरीलाइन पर मैं हमेशा से ही ध्यान देती आई हूं. जब ओटीटी प्लेटफॉर्म ने हमारी जिंदगी में दस्तक दी तो मैं दो वेब शोज का हिस्सा तब तक बन चुकी थी.
ईशा कोपिकर ने अपने कई प्रोजेक्ट्स में एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभाई है. ईशा कोपिकर कहती हैं कि हां, ऐसा हुआ जरूर है, लेकिन मैंने कभी इसे लेकर प्लानिंग नहीं की थी. इंडस्ट्री में मुझे कुछ अच्छे टैग्स भी मिले हैं. पुलिसकर्मी का किरदार निभाने के बाद मुझे एहसास हुआ कि इन लोगों की जिंदगी कितनी मुश्किलों से भरी होती है. हमें सुरक्षित रखने के लिए यह बहुत मेहनत करते हैं. हर फिल्म में मेरा किरदार काफी अलग रहा है.
खल्लास गर्ल ईशा कोपिकर का कमबैक, शेयर की बिकिनी
ईशा कोपिकर जल्द ही एक वेब शो का हिस्सा होती नजर आएंगी, जिसमें वह पुलिस की भूमिका में दिखाई देंगी. कई सालों बाद ईशा कोपिकर एक बार फिर राम गोपाल वर्मा के साथ काम करेंगी, जिसे लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं.