scorecardresearch
 

सड़क 2 के बाद ईशान-अनन्या की खाली पीली के टीजर को यूजर्स ने किया DISLIKE

खाली पीली पर टीजर आने के बाद इसका हाल भी आलिया की फिल्म सड़क 2 के ट्रेलर जैसा हो रहा है. तमाम यूजर्स इसे यूट्यूब पर जाकर Dislike कर रहे हैं. साथ ही मीमर्स इसके मजे ले रहे हैं. ट्विटर पर जहां मीमर्स खाली पीली टीजर के Dislike होने का मजाक बना रहे हैं तो वहीं तमाम अन्य यूजर्स ऐसे भी हैं, जो इसे बॉयकॉट करने की बात कह रहे हैं.

Advertisement
X
ईशान खट्टर और अनन्या पांडे
ईशान खट्टर और अनन्या पांडे

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म खाली पीली का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. फैन्स काफी समय से इस फिल्म से जुड़ी जानकारी और इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. टीजर आने के बाद ये हर तरफ छाया हुआ है और इसकी तारीफ भी हो रही है. हालांकि ट्विटर पर इसके ट्रेंड होने का कुछ और ही कारण है.

Advertisement

खाली पीली का टीजर हुआ Dislike

खाली पीली पर टीजर आने के बाद इसका हाल भी आलिया की फिल्म सड़क 2 के ट्रेलर जैसा हो रहा है. तमाम यूजर्स इसे यूट्यूब पर जाकर Dislike कर रहे हैं. साथ ही मीमर्स इसके मजे ले रहे हैं. ट्विटर पर जहां मीमर्स खाली पीली टीजर के Dislike होने का मजाक बना रहे हैं तो वहीं तमाम अन्य यूजर्स ऐसे भी हैं, जो इसे बॉयकॉट करने की बात कह रहे हैं.

अभी तक इस ट्रेलर को 478,785 से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जिनमें से 24 हजार ने इसे लाइक और 161 हजार ने Dislike कर दिया है. हर मिनट के साथ ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ट्विटर पर ईशान खट्टर और अनन्या पांडे संग प्रोडक्शन हाउस को भी ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि फिल्म खाली पीली को मकबूल खान ने डायरेक्ट किया है. जल्द ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा. ये मुंबई की कहानी है, जिसमें एक लड़का (ईशान) और लड़की (अनन्या) मिलते हैं और एक बड़ी परेशानी के चलते फरार हैं. ईशान फिल्म में एक टैक्सी ड्राईवर तो अनन्या उनकी पैसेंजर बनी हैं.

मालूम हो कि ईशान खट्टर इन दिनों मीरा नायर की टीवी सीरीज अ सूटेबल बॉय में नजर आ रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement