scorecardresearch
 

गहराइयां में दोस्त अनन्या पांडे की एक्टिंग से इंप्रेस ईशान खट्टर, कही ये बात

फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ सेकेंड लीड एक्ट्रेस अनन्या पांडे हैं और उनके अभिनय की भी हर तरफ चर्चा है. फिल्म में फैंस उनकी एक्टिंग से इंप्रेस हु्ए हैं. अनन्या के दोस्त ईशान खट्टर ने भी एक्ट्रेस की तारीफ की है.

Advertisement
X
ईशान खट्टर, अनन्या पांडे
ईशान खट्टर, अनन्या पांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईशान खट्टर ने बढ़ाया अनन्या का हौसला
  • गहराइयां मूवी में नजर आई हैं अनन्या

इन दिनों जिस फिल्म की चर्चा सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है वो है दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां. फिल्म कई मायनों में चर्चा का विषय बनी हुई है. ओटीटी में रिलीज होने की वजह से फिल्म की रीच भी ज्यादा लोगों तक पहुंची है और इस मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ सेकेंड लीड एक्ट्रेस हैं अनन्या पांडे. फिल्म में फैंस उनकी एक्टिंग से भी इंप्रेस हु्ए हैं. अनन्या के खास दोस्त ईशान खट्टर ने भी एक्ट्रेस की तारीफ की है.

Advertisement

अनन्या पांडे को दोस्त से मिला कॉम्प्लिमेंट

ईशान खट्टर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अनन्या पांडे का एक स्टिल शेयर किया. उन्होंने अनन्या की तारीफ की है. अनन्या की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने उसपर ब्रेवो लिखा है. ईशान और अनन्या के बीच रोमांस की अफवाहें भी आती रहती हैं. मगर जमाने की नजर में दोनों एक अच्छे दोस्त हैं. ईशान ने गहराइयां में अनन्या के अभिनय की तारीफ की. दोनों ही एक-दूसरे की हौसलाफजाई करते नजर आते हैं. कभी-कभी दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है जैसे दोनों एक दूसरे की पोस्ट्स पर फनी कमेंट्स करते हैं.

अनन्या पांडे
अनन्या पांडे

इससे पहले जब आर्यन खान ड्रग्स केस में अनन्या का नाम आया था और उन्हें एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था उस समय भी ईशान फूलों का गुलदस्ता लेकर अनन्या से मिलने उनके घर पहुंचे थे. अनन्या की बात करें तो फिल्म में एक्ट्रेस ने टिया का रोल प्ले किया है. अनन्या की जिस पोस्ट को शेयर कर के ईशान ने कमेंट किया है उसमें लिखा था कि- टिया के कई सारे मूड्स. इस रोल को प्ले करना मेरे लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. उनकी इनोसेंस, पेशेंस, इनसेक्योरिटी, मैच्योरिटी, लॉयलिटी, लव और हार्टब्रेक. टिया के ये सारे मूड्स मेरे साथ हमेशा जिंदा रहेंगे.

Advertisement

रिवीलिंग वन ऑफ शोल्डर ब्रालेट-ट्राउजर में Urfi Javed ने दिखाईं अदाएं, यूजर ने क्यों कहा- खतरनाक ड्रेस?

धैर्य कारवा का भी अहम रोल

दीपिका के साथ गहराइयां मूवी में गली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आए हैं. इसके अलावा फिल्म में सेकेंड लीड एक्टर के तौर पर धैर्य कारवा हैं. धैर्य ने भी फिल्म के प्रमोशन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. वे बिग बॉस 15 में भी कास्ट के साथ मूवी के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे थे.

 

Advertisement
Advertisement