शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर इनदिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म खाली पीली को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में वे बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ रोमांस करते नजर आए हैं. फिल्म को फैन्स का मिक्सिड रिएक्शन मिला है. मगर इसमें कोई दोराय नहीं है कि फिल्म में ईशान और अनन्या की जोड़ी को पसंद किया गया है. शूटिंग के दौरान ईशान और अनन्या के बीच की बॉन्डिंग भी और मजबूत हुई है. हाल ही में ईशान ने अपनी एक शर्टलेस फोटो शेयर की है जिसपर अनन्या ने दिलचस्प कमेंट किया है.
ईशान खट्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है जिसमें वे शर्टलेस नजर आ रहे हैं. वे पेड़ों से घिरे नजर आ रहे हैं. ईशान खट्टर ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- अब हम जंगल में हैं. जहां एक तरफ अपनी बोल्ड पर्सनालिटी की वजह से ईशान खट्टर की कमेंटबॉक्स में तारीफ हो रही है वहीं दूसरी तरफ उनकी को-स्टार और क्लोज फ्रेंड अनन्या पांडे ने उनकी चुटकी ले ली है.
अनन्या ने ईशान का एक राज इस तस्वीर में कमेंट के दौरान खोल दिया. उन्होंने कहा- हां, तुम जंगल में हो पर जंगल में मौजूद हर एक चीज से तुम्हें डर लगता है. अब इस पर अभी तक ईशान खट्टर का रिएक्शन तो आया नहीं है. पर अनन्या ने ईशान की पोस्ट पर उनकी एक पोल तो खोल ही दी है.
ईशान-अनन्या का रोमांस
फिल्म की बात करें तो कुछ समय पहली ही इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया. फिल्म में ईशान-अनन्या का रोमांस देखने मिला है. इसके अलावा पाताल लोक फेम एक्टर जयदीप अहलावत फिल्म में निगेटिव रोल प्ले करते नजर आए हैं. इसके अलावा अनूप सोनी और सतीश कौशिक भी अहम रोल में नजर आए हैं.