scorecardresearch
 

छोटे भाई ईशान खट्टर के लिए शाहिद ने लिखा स्पेशल बर्थडे पोस्ट, शेयर की क्यूट Photo

शाहिद ने ईशान संग एक अनदेखी फोटो शेयर की है. इस फोटो में दोनों भाई साथ हैं. ईशान कुछ खाते हुए कैमरा को देख रहे हैं और शाहिद उनका गाल खींच रहे हैं. ये फोटो बहुत ही क्यूट है.

Advertisement
X
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत संग ईशान खट्टर
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत संग ईशान खट्टर

ईशान खट्टर आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में फैशन के साथ-साथ उनके दोस्त, बॉलीवुड के साथी कलाकार और परिवार के सदस्यों ने उनके लिए बर्थडे विशेज की झड़ी लगाई हुई है. छोटे भाई को बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने बहुत क्यूट अंदाज में हैप्पी बर्थडे कहा है. 

Advertisement

शाहिद ने ईशान संग एक अनदेखी फोटो शेयर की है. इस फोटो में दोनों भाई साथ हैं. ईशान कुछ खाते हुए कैमरा को देख रहे हैं और शाहिद उनका गाल खींच रहे हैं. ये फोटो बहुत ही क्यूट है. फोटो शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे ईशान. दुआ है कि तुम वो बनो जो तुम बनना चाहते हो. मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy birthday Ishaan. May you be everything you deserve to be. Loads of love. 💕💕

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

भाई शाहिद के साथ-साथ भाभी मीरा राजपूत ने भी ईशान खट्टर को जन्मदिन की बधाई दी है. मीरा ने एक हैप्पी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे ईशान खट्टर, हम तुम्हें प्यार करते हैं.' मीरा और ईशान का ये फोटो बहुत प्यारा है. हर देवर-भाभी की मीरा और ईशान का रिश्ता भी काफी मस्तीभरा है. दोनों की उम्र में भी सिर्फ एक ही साल का फर्क है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं ईशान खट्टर

ईशान को भाई-भाभी के अलावा अनन्या पांडे, कटरीना कैफ, कुणाल खेमू, मृणाल ठाकुर, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, अनूप सोनी, मनीष मल्होत्रा संग कई अन्य सेलेबस ने बर्थडे विश किया है. ईशान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म खाली पीली में देखा गया था. इस फिल्म में ठीकठाक प्रतिक्रिया मिली थी. फिलहाल ईशान कटरीना कैफ संग फिल्म फोन भूत और मृणाल ठाकुर संग फिल्म पिप्पा में काम कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement