समय के साथ-साथ कोरोना वायरस तेजी से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने पैर पसारने में लगा हुआ है. टीवी एक्टर्स कोरोना के खौफ के बीच अपने सीरियल्स की शूटिंग कर रहे हैं. सारी गाइडलाइन्स और नियमों का पालन करने के बाद भी फिल्म सिटी में कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहे. अब खबर है कि सीरियल इश्क में मरजावां 2 के एक्टर राहुल सुधीर कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.
राहुल सुधीर शो में वंश रायसिंघानिया का किरदार निभा रहे हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो राहुल सुधीर ने बुधवार ही सेट पर अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवाया था और उनका टेस्ट पॉटिजिव निकला है. इसके बाद राहुल सुधीर अपने घर पर ही आइसोलेट हो गए हैं. हालांकि उनमें कोरोना के लक्षण नहीं नजर आ रहे हैं. एहतियात के तौर पर राहुल ने सीरियल इश्क में मरजावां 2 की शूटिंग से कुछ दिनों का ब्रेक ले लिया है. शो के प्रोड्यूसर्स ने इस बारे में एक बयान में जारी किया है.
ऐसे में फैंस राहुल सुधीर को शो में काफी मिस करने वाले हैं. बता दें कि सीरियल इश्क में मरजावां 2 फैंस को काफी पसंद आ रहा है. कहानी में लगातार आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स फैंस को बहुत लुभा रहे हैं. साथ ही ये ट्रोल्स के निशाने पर भी आता रहता है. शो के एक सीन में हेली शाह एक छोटे से सूटकेस में फंस गई थीं, जिसके बाद से ही यूजर्स ने सोशल मीडिया पर हेली शाह का खूब मजाक उड़ाया. वैसे सीरियल इश्क में मरजावां 2 में हेली शाह और राहुल सुधीर के अलावा विशाल वशिष्ठ भी नजर आ रहे हैं जो कि कहानी में निगेटिव किरदार निभा रहे हैं.
मालूम हो कि अभी तक कई टीवी स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें पार्थ समथान, श्वेता तिवारी, हिमांशु सोनी, संजय कौशिक, करम राजपाल, सारा खान, सचिन त्यागी, हिमानी शिवपुरी और राजेश कुमार संग अन्य शामिल हैं. जहां कई सेलेब्स कोरोना से जंग जीत चुके हैं तो वहीं कई के इलाज अभी भी चल रहे हैं.