scorecardresearch
 

इश्क में मरजांवा के वायरल 'सूटकेस' सीन पर बोलीं हेली शाह, '45 मिनट तक अंदर थी बंद'

इस सीन के बारे में बात करते हुए हेली शाह ने कहा कि उनका काम अपनी जॉब को जितना हो सके ढंग से करना है. उन्होंने कहा, हां, सोशल मीडिया पर जो लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है वो काफी फनी है और मैं इसे बहुत अच्छे से ले रही हूं. हमने उस सीन को दर्शकों के लिए थोड़ा ड्रामा और दिलचस्पी लाने के लिए डाला था.

Advertisement
X
हेली शाह
हेली शाह

अगर आप सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली चीजों पर ध्यान देते हैं तो आपने सीरियल इश्क में मरजावां 2 के सूटकेस वाले सीन को जरूर देखा होगा. इस सीन में एक्ट्रेस हेली शाह अपने कमरे से निकलकर आती हैं, फिसलकर दीवार से टकराती हैं और बेहोश होकर एक सूटकेस में गिर जाती हैं. फिर उन्हें कोई उठाकर ली जाता है और पानी में फेंक देता है. इस सीन के चर्चे खूब हुए थे और सोशल मीडिया पर इसका काफी मजाक भी बना था. वीडियो के वायरल होने के बाद अब एक्ट्रेस हेली शाह ने इस बारे में बात की है.

Advertisement

इस सीन के बारे में बात करते हुए हेली शाह ने कहा कि उनका काम अपनी जॉब को जितना हो सके ढंग से करना है. उन्होंने कहा, 'हां, सोशल मीडिया पर जो लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है वो काफी फनी है और मैं इसे बहुत अच्छे से ले रही हूं. हमने उस सीन को दर्शकों के लिए थोड़ा ड्रामा और दिलचस्पी लाने के लिए डाला था. एक शो में कुछ सीक्वेंस आपको फनी या बढ़ा-चढ़ाकर दिखाए हुए लग सकते हैं और डेली सोप में सबकुछ असल जिंदगी जैसा नहीं होता. एक आर्टिस्ट के तौर पर मेरा काम अपने पार्ट को ढंग से निभाना है.'

जब हेली से पूछा गया कि वे सूटकेस में फिट कैसे हो गईं तो उन्होंने कहा, 'यही बात मेरी मां ने भी मुझसे पूछी थी जब उन्होंने ये सीन देखा था. मुझे नहीं पता, लेकिन मैं पहले सूटकेस में ही फिट हो गई जो सेट्स पर लाया गया था. और मैंने तब इतना भारी लहंगा पहना हुआ था तब भी मैं फिर हो गई. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि ये सब आसान रहा होगा. मैं उस सूटकेस में अपनी मुड़ी हुई बॉडी के साथ लगभग 45 मिनट तक थी. एक दिन बाद मेरी गर्दन में बहुत दर्द हुआ था.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

🌷

A post shared by Helly Shah (@hellyshahofficial) on

बता दें कि हाल ही में हेली के को स्टार राहुल सुधीर कोरोना पॉजिटिव निकले थे. स्पॉटबॉय से बात करते हुए हेली ने बताया है कि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. हेली ने कहा कि राहुल के पॉजिटिव होने के बाद सभी कास्ट और क्रू मेंबर्स ने टेस्ट करवाया. भगवान की दया से मेरा टेस्ट निगेटिव आया है. मैंने अपने टेस्ट रिजल्ट को देखने के बाद चैन की सांस ली है. 

 

Advertisement
Advertisement