रोडीज फैंस के लिए ओर जहां रणविजय सिंह की गैर-मौजूदगी एक बुरी खबर है, तो वहीं फैंस को यह जानकर हैरानी होगी कि इस शो से अब नैशनल हीरो के रूप में उभरे सोनू सूद जुड़ने जा रहे हैं.
जी हां, यह खबर पक्की है कि सोनू सूद ही रोडीज का अगला चेहरा होंगे. कोरोना काल के दौरान जिस तरह सोनू सूद ने आगे बढ़कर लोगों की मदद की है, जाहिर सी बात है पूरे देशवासियों के दिल में सोनू के लिए खास जगह बन चुकी है. सूत्र की मानें तो सोनू ने एमटीवी के इस प्रपोजल के लिए हामी भी भर दी है.
18 साल बाद MTV Roadies को अलविदा कहेंगे Rannvijay Singha, Sonu Sood करेंगे रिप्लेस!
आजतक से बातचीत करते हुए प्रोडक्शन टीम के मेंबर बताते हैं, सोनू सूद इस प्रोजेक्ट से जुड़ चुके हैं. हालांकि इसकी शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी. फिलहाल सोनू पंजाब इलेक्शन में व्यस्त हैं. इलेक्शन खत्म होते ही वे रोडीज का प्रोजेक्ट पूरा करेंगे.
BB15 में बने सलमान के फेवरेट, अब TV पर 'नागराज' बनकर Simba Nagpal जीत पाएंगे फैंस के दिल?
सूत्र के अनुसार, शूटिंग साउथ अफ्रीका में होगी. ऐसे में सोनू अगले महीने साउथ अफ्रीका रवाना होंगे. इसके बाद वो मलेशिया जाएंगे. हालांकि सोनू पूरे टाइम इस शो का हिस्सा होंगे या नहीं इस बात पर अभी भी संशय है. रणविजय के शो को न करने की वजह चैनल और उनके क्रिएटिव डिफरेंस माने जा रहे हैं. हालांकि अलगाव की वजह को लेकर दोनों ही तरफ से कोई ऑफिसियल स्टेंटमेंट नहीं आया है.
रणविजय का 18 साल का साथ टूटा
रणविजय की बात करें, तो फर्स्ट सीजन वे बतौर कंटेस्टेंट जुड़े थे. विनर होने के बाद रणविजय को सेकेंड सीजन होस्ट करने का ऑफर मिला था. सेकेंड सीजन के विनर आयुष्मान खुराना रहे थे. रणविजय इस गेम शो में कभी होस्ट, कभी जज, कभी मेंटॉर की भूमिका निभाते नजर आते थे. रणविजय के इस 18 साल के रोडीज सफर को फैंस शायद ही भूल पाएंगे.
ये भी पढ़ें