बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'जाट' का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. कुछ दिन पहले ही सनी देओल ने कहा था कि उनकी आगामी एक्शन फिल्म 'जाट' लगभग बन चुकी है. अब इस फिल्म का रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है.
फुल एक्शन अवतार में दिखे सनी पाजी
फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद ने सोशल मीडिया पर 'जाट' का एक पोस्टर शेयर करते हुए उसकी रिलीज डेट का भी ऐलान किया है. इस पोस्टर में सनी देओल अपने कंधे पर बड़ा बंदूक पकड़े हुए दिख रहे हैं. उनके पीछे हेलीकॉप्टर है और नोट उड़ रहे हैं. पोस्टर में सनी देओल फुल एक्शन अवतार में दिख रहे हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म
इसपर कैप्शन लिखा था, 'हर किसी का पसंदीदा एक्शन सुपरस्टार सनी देओल आ रहे हैं. एक्टर फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर छाने को तैयार हैं. 'जाट' फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में बड़े पैमाने पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी हैं.
दूसरे फिल्मों से मिलेगी तगड़ी टक्कर
सनी देओल की फिल्म 'जाट' अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' से टकरा सकती है. इसके अलावा धनुष की फिल्म Idly Kadai, प्रभास की The Raja Saab और अजीत कुमार की Good Bad Ugly भी 10 अप्रैल को ही रिलीज हो रही है.
सनी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार अमीषा पटेल के साथ 'गदर 2' में देखा गया था. उनके पाइपलाइन में आमिर खान प्रोडक्शंस की 'लाहौर 1947' और जेपी दत्ता की 'बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2' भी है.