scorecardresearch
 

'जब वी मेट' में जिसने 'गीत' को ठुकराया, अपने रोल का स्पिनऑफ चाहता है एक्टर, बनेगी फिल्म?

इम्तियाज अली की फिल्म 'जब वी मेट' अपने रिलीज के बाद से ही कल्ट फिल्म की लिस्ट में शुमार हो चुकी है. फिल्म के किरदार आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं. कई फैंस की फिल्म का सीक्वल देखने की ख्वाहिश है.

Advertisement
X

जब वी मेट में गीत और आदित्य किरदार के बाद अगर किसी ने पॉप्युलैरिटी हासिल की थी, तो वो था अंशुमान का किरदार. अंशुमान को भले ही कम स्क्रीन स्पेस मिला हो, लेकिन वो उतने वक्त में ही फेमस हो गए थे. अंशुमान को प्ले किया था एक्टर व मॉडल तरुण अरोड़ा ने. तरुण पिछली बार लक्ष्मी बॉम में नजर आए थे. 

Advertisement

अपने किरदार को याद करते हुए तरुण बताते हैं, फिल्म ही इतनी आइकॉनिक है, जिसकी यादें, लोगों के जेहन में आज भी ताजा है. मेरे लिए हर मायने में यह फिल्म स्पेशल बन जाती है. इस फिल्म ने मेरे अंदर मर रहे कॉन्फिडेंस को जगाया है. मुझे एहसास करवाया है कि अब भी वक्त है मैं कुछ अलग और नया कर सकता हूं. मेरे अंदर भी बहुत से सवाल हैं कि अंशुमान आज कहां है और क्या कर रहा होगा. वैसे सारे सवालों का जवाब मैं खुद देता रहता हूं. अंशुमान को आज भी सच्चे प्यार की तलाश में है. उसे लड़कियां मिलती रहती हैं, लेकिन वो सबमें अब गीत को ही ढूंढ रहा है. उसे आदित्य को लेकर कोई भी बैर नहीं है, उसे यह बात अच्छे से पता है कि प्यार छीन कर या जबरदस्ती नहीं करवाया जा सकता है. 

Advertisement

चाहता हूं बने अंशुमान का स्पिनऑफ 

तरुण आगे कहते हैं, मैं चाहता हूं कि अंशुमान के किरदार का स्पिनऑफ बने. इस किरदार को हम और भी अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं. मैंने इस किरदार को लेकर एक स्क्रिप्ट भी ड्राफ्ट की है. मैं इम्तियाज से मिलकर इस पर चर्चा भी करूंगा. चाहता हूं कि अंशुमान के इमोशन को एक वेब सीरीज के रूप में हम दिखा तो सकते ही हैं. अब यह सही वक्त आ गया है और फैंस को भी जानना है कि आखिरकार अंशुमान की ऐंडिंग कैसी होगी. 

पांच हजार लोगों के ऑडिशन के बाद हुआ तरुण का सिलेक्शन 

शूटिंग के दौरान के किस्से को याद करते हुए तरुण बताते हैं, 'मुझे याद है हम नाबा से मनाली जा रहे थे. उस कार में मैं और इम्तियाज अली सर भी बैठे हुए थे. उन्होंने मुझसे यह कहा कि तरुण तुम्हें पता है अंशुमान के किरदार के लिए 5 हजार लोगों को ऑडिशन किया था. मुझे कोई सटीक एक्टर नहीं मिल पा रहा था. मुझे खुशी है कि तुम इस फिल्म से जुड़े. सच कहूं, मैंने तब उनकी बातों को सीरियसली नहीं लिया था. मुझे लगा वो बस मुझे अच्छा फील करवाने के लिए कह रहे थे. हालांकि अब जब सोचता हूं, तो लगता है कि वाकई में मैं बहुत लकी हूं कि इतने आइकॉनिक किरदार को निभा पाया हूं. मैंने नहीं उम्मीद की थी कि फिल्म इतनी बड़ी बन जाएगी और सारे किरदारों को पहचान मिलेगी.'

Advertisement

तरुण बताते हैं उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर आदित्य से जुड़े फनी सवालों का सामना करना पड़ता है. तरुण कहते हैं, वो अंशुमान के ऊपर हंस रहे हैं. मैं खुद भी सोशल मीडिया पर मीम्स डाल देता हूं. कितनी बार लड़कियां लिखती हैं कि आपने गीत का दिल क्यों तोड़ा है..लड़के जब भी मिलते हैं, वो मुझसे कहते हैं कि आपको गन्ने के खेत लेकर जाना है.

मुझे खुद की मार्केटिंग करवाना नहीं पसंद 

बता दें, तरुण के इंस्टाग्राम बायो में ब्लू टिक को लेकर एक लाइन है. यह लाइन कहीं न कहीं जब वी मेट के आइकॉनिक डायलॉग गन्ने की खेत की याद ताजा करवाता है. इस पर रिएक्ट करते हुए तरुण कहते हैं, जी हां, दरअसल फिल्म में अंशुमान गन्ने के खेत नहीं देखना चाहता है. और यहां पर बतौर तरुण अरोड़ा मैं भी यह मानता हूं कि ब्लू टिक होना बहुत बड़ी बात नहीं है. वो ऑर्गैनिक तरीके से ग्रो करना चाहता है. मैंने कोई पीआर टीम नहीं रखी है. मैं किसी तरह की मार्केटिंग गिमिक में नहीं फंसना चाहता हूं. एक नैचुरल तरीके से अपने काम और मेहनत के जरिए ग्रो करना चाहता हूं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement