scorecardresearch
 

इंटीमेट सीन करने पर घबरा जाते हैं जैकी श्रॉफ, बोले- आती है शर्म लेकिन...

फिल्म के लिए जैकी श्रॉफ को इंटीमेट सीन की शूटिंग करनी थी. इस पर बात करते हुए जैकी ने बताया कि वो इंटीमेट सीन करने पर शर्मिंदगी महसूस करते थे. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि एक एक्टर के तौर पर ये उनकी जॉब का एक पार्ट है और अगर ये रोल की डिमांड है तो सीन कन्व‍िंंसिंग लगना चाहिए. 

Advertisement
X
 जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जैकी श्रॉफ ने इंटीमेट सीन करने पर कहा ये
  • फिल्म में जैकी श्रॉफ का होगा ऐसा रोल
  • जर्नलिस्ट के किरदार में होंगे जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ बॉलीवुड इंड्स्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में शुमार हैं. जैकी श्रॉफ ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. अब एक्टर मूवी द इंटरव्यू: नाइट ऑफ 26/11 में दिखाई देंगे. फिल्म में जैकी वार जर्नलिस्ट के रोल में नजर आए. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ इंटीमेट सीन करते हुए भी दिखाई दिए. 

Advertisement

इंटीमेट सीन करने पर जैकी श्रॉफ ने कहा ये
फिल्म के लिए जैकी श्रॉफ को इंटीमेट सीन की शूटिंग करनी थी. इस पर बात करते हुए जैकी ने बताया कि वो इंटीमेट सीन करने पर शर्मिंदगी महसूस करते थे. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि एक एक्टर के तौर पर ये उनकी जॉब का एक पार्ट है और अगर ये रोल की डिमांड है तो सीन कन्व‍िंंसिंग लगना चाहिए. 

इंटीमेट सीन करने पर घबरा जाते हैं जैकी श्रॉफ
इंटीमेट सीन करने पर जैकी श्रॉफ ने कहा, "मैं शर्मिंदा था. मैं सच में बहुत शर्मिंदा था. जब मैं इस तरह की चीजें करता हूं तो मैं घबरा जाता हूं. हालांकि, मैं ये कर रहा हूं, इसीलिए मैं एक एक्टर हूं."

पिंक ट्यूब टॉप में निया शर्मा का सिजलिंग लुक, लिपस्टिक के निशान ने खींचा फैंस का ध्यान 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jackie Shroff (@apnabhidu)

'अपने रूम-बाथरूम में खुद लगाता हूं झाड़ू', आदित्य बोले- पेरेंट्स का बेटा-बेटी दोनों हूं 

एक्टर ने आगे कहा कि कैमरे में डायरेक्टर, असिस्टेंट और क्रू समेत कई लोग बिना पलके झपकाए देखते हैं. फिर पूरी दुनिया देखती है इसलिए मुझे शर्म आती है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को इसे जॉब समझकर करना चाहिए. 
 

 

Advertisement
Advertisement