scorecardresearch
 

बेबी जॉन के फ्लॉप होने से दुखी जैकी श्रॉफ, बोले- प्रोड्यूसर का बहुत पैसा लगता है...

वरुण धवन की मास-एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हो गई. फिल्म ने अभी तक इंडिया में 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छुआ है. अब फिल्म के मेन विलन रहे जैकी श्रॉफ ने इसपर रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
वरुण धवन, जैकी श्रॉफ
वरुण धवन, जैकी श्रॉफ

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की मास-एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है. रिलीज से पहले ऐसा माना जा रहा था कि ये फिल्म वरुण की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. 

Advertisement

हाल ही में फिल्म में मेन विलन 'बब्बर शेर' का किरदार निभाने वाले एक्टर जैकी श्रॉफ ने आजतक के साथ खास बातचीत की है. एक्टर ने कहा है कि उन्हें दुख तो जरूर है कि उनकी फिल्म नहीं चल पाई लेकिन उन्हें खुद से ज्यादा प्रोड्यूसर्स की चिंता है जिन्होंने बड़ी मेहनत से फिल्म पर पैसा लगाया था. 

जैकी ने फिल्म की नाकामी पर रखी अपनी राय

जैकी से पूछा गया कि क्या उन्हें फिल्म की बॉक्स ऑफिस नाकामी से फर्क पड़ता है, तो एक्टर ने कहा- प्रोड्यूसर्स को जरूर इससे फर्क पड़ता है. वो इन प्रोजेक्ट्स पर पूरा विश्वास करके पैसा लगाते हैं. जब वो पैसा वापस नहीं आता तब दुख होता है. एक एक्टर के तौर पर आप जरूर चाहोगे कि आपके काम को पसंद किया जाए लेकिन लेकिन आप ये भी चाहोगे कि फिल्म भी चले.

Advertisement

जैकी श्रॉफ फिल्मों में काफी लंबे समय से काम करते आ रहे हैं. जिनमें से कुछ फिल्में ताबड़तोड़ कमाई भी किया करती हैं तो कुछ फ्लॉप हो जाती है. क्या 'बेबी जॉन' फिल्म के नहीं चलने से एक्टर को कोई दुख है? इसपर भी उन्होंने अपना जवाब दिया, 'दुख होता है पर खुद के लिए नहीं प्रोड्यूसर्स के लिए. आपको अपना काम इमानदारी से करना होता है लेकिन जिन लोगों ने अपना पैसा लगाया होता है आपको उनके बारे में भी सोचने की जरूरत है.' 

राजपाल यादव ने भी किया था रिएक्ट

हाल ही में एक्टर राजपाल यादव ने भी एक इंटरव्यू दिया था जहां उन्होंने फिल्म की नाकामी पर रिएक्ट किया था. उनका कहना था कि अगर 'बेबी जॉन' साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म 'थेरी' का रीमेक ना होती, तो वो मेरे 25 साल के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म होती. लेकिन चूंकी विजय ने फिल्म की हुई थी, तो लोगों ने पहले ही इसकी कहानी देख ली थी. क्योंकि ये एक रीमेक थी तो उस कारण इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी असर पड़ा. 

वरुण की फिल्म 'बेबी जॉन' 180 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी. फिल्म ने अपने पहले दिन करीब 11 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन दूसरे दिन ही फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट आने लगी. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की हर दिन की कमाई अब एक करोड़ रुपये भी पार नहीं कर पा रही है. फिल्म इंडिया में 40 करोड़ रुपये के आंकडे को भी नहीं छू पा रही है. 

Advertisement

वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' क्रिसमस 2024 को रिलीज हुई थी जिसे साउथ फिल्ममेकर एटली ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी मेन लीड में थीं, वहीं राजपाल यादव भी इसका एक अहम हिस्सा थे. फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो था. वरुण की ये फिल्म थलापित विजय की साल 2016 में आई फिल्म 'थेरी' का रीमेक थी जिसे डायरेक्टर अटली ने ही बनाया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement