scorecardresearch
 

17 साल की उम्र में हुई Jackie Shroff के भाई की मौत, पिता ने हादसे की दी थी चेतावनी

ट्विंकल खन्ना से बात करते हुए जैकी श्रॉफ ने बताया कि वो ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं. उन्होंने सिर्फ 11वीं क्लास तक पढ़ाई की है. उनके पिता एक ज्योतिषी थे और जैकी श्रॉफ को एक्टिंग में आना था. ज्योतिषी का बेटा होने के नाते ये मुश्किल काम था, लेकिन उन्होंने ये कर दिखाया.

Advertisement
X
जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जैकी श्रॉफ ने याद किए पुराने दिन
  • पिता ने की थी बुरे की दिन की भविष्यवाणी
  • हादसे में गई थी भाई की जान

जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के एक लोकप्रिय कलाकार हैं, जिन्हें लोग प्यार से जग्गू दादा कह कर भी बुलाते हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विंकल खन्ना से बातचीत के दौरान पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किये. दोनों स्टार्स के बीच हुई ये बातचीत ट्विंकल खन्ना के ट्वीक इंडिया चैनल के लिये थी. ट्विंकल खन्ना से बात करते हुए उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे दर्दनाक किस्सा शेयर किया है. जैकी श्रॉफ ने बताया कि कैसे उन्होंने छोटी सी उम्र में अपनी आंखों के सामने अपने भाई को जाते हुए देखा. चलिये जानते हैं कि आखिर सालों पहले एक्टर के साथ ऐसा क्या हुआ था, जो वो आज तक नहीं भूल पाये हैं. 

Advertisement

जैकी श्रॉफ को आज भी सताता है ये गम
ट्विंकल खन्ना से बात करते हुए जैकी श्रॉफ ने बताया कि वो ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं. उन्होंने सिर्फ 11वीं क्लास तक पढ़ाई की है. उनके पिता एक ज्योतिषी थे और जैकी श्रॉफ को एक्टिंग में आना था. ज्योतिषी का बेटा होने के नाते ये मुश्किल काम था, लेकिन उन्होंने ये कर दिखाया. इस दौरान उन्होंने बीते दिनों को याद करते हुए अपने भाई की मौत का किस्सा भी शेयर किया. 

The Kapil Sharma Show: जब मृणाल ने शाहिद को मारा चांटा, कान हो गया था सुन्न, एक्टर ने बताया

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jackie Shroff (@apnabhidu)

जैकी श्रॉफ बताते हैं कि 'जब मैं 10 साल का था तब मेरे भाई की मृत्यु हो गई थी. वो 17 साल का था. किसी को बचाने की कोशिश में वो डूब गया.' जैकी श्रॉफ की बात सुनने के बाद ट्विंकल खन्ना ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि 'जीवन ऐसा ही है. हम सबने ये देखा है.' ट्विंकल की बात सुनने के बाद जैकी श्रॉफ कहते हैं कि वो हमारे दिलों और फोटोज में जिंदा हैं. 

Advertisement

83 Box Office Collection Day 2: क्रिसमस पर धीमी रही रणवीर सिंह की फिल्म की रफ्तार, कमाए इतने करोड़

ज्योतिषी पिता ने दी थी चेतावनी 
जैकी श्रॉफ कहते हैं कि उनके ज्योतिषी पिता ने भाई से कहा था कि 'आज का दिन खराब है. बाहर मत जाना. वो सेंचुरी मिल्स में काम करता था. वो चक्की चलाता था. वो उस काम पर नहीं गया, लेकिन समुद्र में किसी को बचाने के लिये उतर गया.' वो बताते हैं कि उनके भाई को स्विमिंग नहीं आती थी, लेकिन फिर भी वो पानी में उतरा और उसकी जान चली गई. 

जैकी श्रॉफ ने ये भी बताया कि उनके पिता ने कहा था कि वो एक दिन एक्टर बनेंगे. आखिर हुआ भी वैसा ही वो एक्टर बन गये. जैकी श्रॉफ कहते हैं कि 'बहुत से लोग ज्योतिष को मजाक समझते हैं, लेकिन उस दिन मैंने अपने पिता की भविष्यवाणी को सच होते हुए देखा.' 

 

Advertisement
Advertisement