scorecardresearch
 

एक्टर नहीं पत्रकार बनना चाहते थे जैकी श्रॉफ, पूरा किया सपना

जब जैकी से पूछा गया कि जनर्ल‍िस्ट के रोल के लिए क्या उन्होंने कोई रेफरेंस प्वाइंट लिया था. इसपर जैकी ने कहा 'नहीं कोई रेफरेंस प्वाइंट नहीं था.

Advertisement
X
जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पत्रकार बनना चाहते थे जैकी श्रॉफ
  • फिल्म में मिला इस रोल को निभाने का मौका
  • अपने किरदार पर की चर्चा

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ (64) उम्र के इस पड़ाव में भी पर्दे पर सक्रिय हैं. जैकी डच मूवी द इंटरव्यू: नाइट ऑफ 26/11 के हिंदी रीमेक में नजर आए. इस फिल्म में जैकी एक वॉर कॉरेस्पोंडेंट (जनर्ल‍िस्ट) के रोल में दिखाई दिए. यह कैरेक्टर जहां जैकी की एक्ट‍िंग के नए पहलुओं को दिखाता है, वहीं खुद एक्टर के लिए भी यह किरदार बहुत मायने रखता है. 

Advertisement

जनर्ल‍िस्ट बनना चाहते थे जैकी श्रॉफ 

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, जब जैकी से पूछा गया कि जनर्ल‍िस्ट के रोल के लिए क्या उन्होंने कोई रेफरेंस प्वाइंट लिया था. इसपर जैकी ने कहा 'नहीं कोई रेफरेंस प्वाइंट नहीं था. बल्क‍ि मेरे डैड एक जनर्ल‍िस्ट थे और वे Blitz टैबलॉयड के लिए लिखते थे. मैं भी जनर्ल‍िस्ट बनना चाहता था और इसके लिए आवेदन भी किया था. उन्होंने कहा कि आपको किसी न्यूजपेपर में काम करना होगा या जो आपको पसंद है. आपको हर हफ्ते एक आर्ट‍िकल लिखना होगा. तो लगभग मुझे प्रेस कार्ड मिल गया था.'

कभी मुंबई के रेस्तरां में अंग्रेजी गाने गाया करती थीं श्रुति हासन, किसी ने नहीं पहचाना

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jackie Shroff (@apnabhidu)

अपने किरदार पर क्या बोले जैकी 

'इस रोल के लिए मैंने किरदार देखा. मेरे डायरेक्टर Laurens Postma, जिन्होंने Malcolm McDowell का भी निर्देशन किया है. तो ऐसा था कि उनके जैसा डायरेक्टर मुझे इस रोल के लिए लेना चाहता है और मैंने हां कह दिया.'

Advertisement

मोनालिसा ने मालदीव ट्रिप से शेयर की बोल्ड फोटोज, ब्लू आउटफिट में आईं नजर

'जब मैंने रोल के बारे में सुना, तो मुझे इसका ट्व‍िस्ट अच्छा लगा. एक इंसान जिसे अपना मौजूदा काम नहीं करना था वो वही कर रहा है और जब वो उस काम को शुरू करता है तो वह ऐसी बातों को उजागर करने लगता है जिसे सच नहीं होना चाह‍िए था, तो जो होता है अच्छे के लिए होता है. तब मैंने अपने डायरेक्टर को देखा, उसके क्रेडेंश‍ियल्स देखे और उस एक्टर को देखा जिसे उन्होंने डायरेक्ट किया है. मैंने सोचा कि मैं उन्हें खुद को सौंप देता हूं और वे मुझे जिस तरह ढालना चाहे वैसा ढाल लें. मैं कैनवास की तरह बह रहा था और वे मुझे आकार दे रहे थे.'

 

Advertisement
Advertisement