scorecardresearch
 

जब जैकी श्रॉफ के सामने पत्नी ने की गुंडों की धुनाई, एक्टर ने बताया मजेदार किस्सा

डांस दीवाने 3 में जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी इस वीकेंड पहुंचे थे. ऐसे में शो के होस्ट राघव जुयाल ने दोनों से पूछा कि क्या वह अपनी पत्नियों से डरते हैं. ऐसे में जैकी और सुनील ने हां में जवाब दिया. जैकी श्रॉफ ने बताया कि वह आयशा से तब से डरते हैं जब से उन्होंने पत्नी को गुंडों को पीटते देखा है. 

Advertisement
X
जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ
जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पत्नी से डरते हैं जैकी श्रॉफ
  • आयशा ने गैंग से जैकी को बचाया
  • जैकी बोले- पहली बार वाइफ को धोते देखा

जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. हाल ही में जैकी श्रॉफ ने रियलिटी शो डांस दीवाने 3 में शिरकत की थी. इस शो के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी आयशा श्रॉफ के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे एक बार उन्हें और उनके दोस्त आयशा ने एक गैंग से बचाया था. 

Advertisement

पत्नी से डरते हैं जैकी श्रॉफ

डांस दीवाने 3 में जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी इस वीकेंड पहुंचे थे. ऐसे में शो के होस्ट राघव जुयाल ने दोनों से पूछा कि क्या वह अपनी पत्नियों से डरते हैं. ऐसे में जैकी और सुनील ने हां में जवाब दिया. जैकी श्रॉफ ने बताया कि वह आयशा से तब से डरते हैं जब से उन्होंने पत्नी को गुंडों को पीटते देखा है. 

जब पहली बार देखी आयशा की लड़ाई

जूम की खबर के मुताबिक, जैकी श्रॉफ ने कहा, 'खाली नाम दादा है भिड़ु. मैं हमेशा से डरता आया हूं, आज से नहीं पहले से. मैंने Nepeansea रोड पर फाइट करते हुए देखा है मेरी वाइफ को, दोस्त के लिए. मेरा दोस्त और मेरे बीच कुछ बात हो गई वहां पर कि बहुत बड़ा गैंग आ गया था हमको धोने के लिए. तो मेरी वाइफ को पहली बार देखा धोते हुए. तब से डरता हूं.'

Advertisement

फादर्स डे पर जैकी श्रॉफ बोले- टाइगर और कृष्णा हैं काफी जिम्मेदार, मैं थोड़ा लापरवाह

आयशा की मुलाकात जैकी श्रॉफ से तब हुई थी जब वह 13 साल की थीं. कम उम्र में भी आयशा को समझ आ गया था कि वह अपनी जिंदगी जैकी संग बिताना चाहती हैं. आयशा ने जैकी श्रॉफ संग साल 1987 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे - टाइगर और कृष्णा श्रॉफ हैं. 

जैकी श्रॉफ को हाल ही में फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान, दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा थे. फिल्म को अच्छे रिव्यू ना मिलने के कारण यह फ्लॉप रही. जैकी अब फिल्म सूर्यावंशी में नजर आएंगे. फिल्म में वह अहम किरदार निभा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement