scorecardresearch
 

अब जैकलीन करेंगी नोरा पर केस? एक्ट्रेस के वकील ने 'दिलबर गर्ल' को दी चेतावनी

नोरा फतेही के आरोपों पर अब जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने रिएक्ट किया है. जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने एक्ट्रेस की सफाई में कहा कि उनकी क्लाइंट जैकलीन ने कभी भी नोरा फतेही के खिलाफ कुछ नहीं कहा है. ये कोई गलतफहमी हुई है. जैकलीन के वकील ने नोरा को चेतावनी भी दी है.

Advertisement
X
नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस
नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस

मनी लॉन्ड्रिंग केस के चलते बॉलीवुड की दो टॉप डीवाज के बीच जंग छिड़ गई है. नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस आमने-सामने हैं. नोरा ने जैकलीन के खिलाफ एक्शन लिया है. नोरा ने जैकलीन पर मानहानि का केस फाइल करके उनपर कई आरोप लगाए हैं. अब इस मामले में जैकलीन की तरफ से भी उनके वकील का बयान सामने आया है. 

Advertisement

जैकलीन के वकील ने नोरा को दिया जवाब

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के ठगी के मामले में जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही से लंबे समय से पूछताछ चल रही है. ठगी मामले में लगे आरोपों से तंग आकर अब नोरा फतेही ने जैकलीन के खिलाफ मानहानि का केस किया है. नोरा का कहना है कि जैकलीन  और मीडिया ट्रायल की वजह से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है. 

नोरा के आरोपों पर अब जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने रिएक्ट किया है. जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने एक्ट्रेस की सफाई में कहा कि उनकी क्लाइंट जैकलीन ने कभी भी नोरा फतेही के खिलाफ कुछ नहीं कहा है. ये कोई मिसकम्युनिकेशन हुई है. जैकलीन ने जो भी बयान दिया वो न्यायिक अधिकारियों के सामने कार्यवाही में दिया. 

जैकलीन के वकील की नोरा को चेतावनी

Advertisement

जैकलीन के वकील ने नोरा के आरोपों को गलत बताया है. साथ ही उन्होंने नोरा को चेतावनी दे दी है. जैकलीन के वकील ने कहा-  नोरा फतेही ने किसी भी कार्यवाही के होने से पहले मुकदमे की कॉपी लीक कर दी है, इसलिए जैकलीन अब जरूरत पड़ने पर कानूनी तौर पर नोरा फतेही के खिलाफ मानहानि का केस कर सकती हैं. ये सब देखकर तो लग रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोरा और जैकलीन के बीच छिड़ी जंग लंबी चल सकती है. 

नोरा ने जैकलीन पर क्या आरोप लगाए?
नोरा ने जैकलीन फर्नांडिस पर मानहानि का केस करते हुए आरोप लगाया है कि 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम जबरदस्ती इस्तेमाल किया गया. नोरा ने दावा किया है कि उनका सुकेश से कोई भी ताल्लुक नहीं है. वो सुकेश को उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए जानती थीं. नोरा ने सुकेश से किसी भी तरह के महंगे गिफ्ट्स लेने की बात को पूरी तरह से गलत बताया है. अब देखते हैं कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोरा और जैकलीन के बीच भड़की चिंगारी का क्या अंजाम होता है.

 

Advertisement
Advertisement