scorecardresearch
 

ED के बैन की वजह से IIFA अवॉर्ड के लिए विदेश नहीं जा पा रहीं Jacqueline Fernandez, कोर्ट से लगाई गुहार

जैकलीन फर्नांडीस ने कोर्ट से तुरंत 15 दिन के विदेश टूर पर जाने की इजाजत मांगी है. जैकलीन ने हवाला दिया है कि उन्हें 2022 IIFA अवॉर्ड समारोह में शिरकत करनी है. इसके लिए उन्हें अबू धाबी जाना है. इसके अलावा जैकलीन को विदेश में फिल्म इवेंट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करनी है.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडीस
जैकलीन फर्नांडीस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विवादों में फंसीं जैकलीन
  • ठग सुकेश से तोहफे लेना पड़ा भारी
  • सुकेश संग जैकलीन की तस्वीरें वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस का जबसे महाठग सुकेश चंद्रशेखर संग कनेक्शन सामने आया है, वे कानूनी पचड़े में फंसी हुई हैं. ED ने जैकलीन पर पूरी तरह से शिकंजा कसा हुआ है. क्योंकि ED ने अभी तक सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन को क्लीन चिट नहीं दी है, इसलिए जांच एंजेंसी ने जैकलीन के भारत से बाहर जाने पर बैन लगाया हुआ है. इसी बैन के खिलाफ जैकलीन ने अब दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से गुहार लगाई है. 

Advertisement

क्या आईफा में जा पाएंगीं जैकलीन?

जैकलीन ने प्रोफेशनल वर्क के लिए विदेश जाने की इजाजत मांगी है. जैकलीन ने कोर्ट से 15 दिन की परमिशन मांगी है. ताकि वे 20-21 मई को अबू धाबी में होने वाले IIFA अवॉर्ड्स में शिरकत कर पाएं. सूत्र बताते हैं कि जैकलीन ने कोर्ट से अबू धाबी के साथ फ्रांस और नेपाल जाने की भी परमिशन मांगी है. जैकलीन को विदेश में फिल्म इवेंट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी है. एप्लीकेशन में बताया गया कि जैकलीन को आईफा के लिए 17-22 मई तक अबू धाबी में रहना है. फिर जैकलीन को कान्स फेस्टिवल का हिस्सा भी बनना है. सलमान खान के दबंग शो में भी परफॉर्म करना है. 

एप्लिकेशन में जैकलीन के वकील ने कोर्ट से कहा कि ईडी ने अपनी चार्जशीट में एक्ट्रेस को आरोपी नहीं बताया है. बिना कोई वजह बताए ईडी ने जैकलीन का पासपोर्ट सीज किया है. जैकली को उनका पोसपोर्ट दिए जाने की अपील की गई है. सूत्रों के कहना है कि जैकलीन का पासपोर्ट ईडी के पास नहीं है. 

Advertisement

जैकलीन के देश से बाहर जाने पर रोक

इससे पहले पिछले साल दिसंबर में जैकलीन को इमिग्रेशन अथॉरिटी ने मुंबई एयरपोर्ट पर देश से बाहर जाने से रोका था. क्योंकि जैकलीन के खिलाफ ED ने लुक आउट सर्कुलर (LoC) जारी किया है. जैकलीन ने उस LoC को बन्द करने की कोर्ट से गुहार लगाई है. माना जा रहा कि जैकलीन की एप्लिकेशन पर सुनवाई के बाद कोर्ट ED से इस मामले पर उनका जवाब मांगेगा. जैकलीन की इस एप्लीकेशन पर कोर्ट 11 मई को सुनवाई करेगा. देखना होगा जैकलीन के फेवर में फैसला आता है या नहीं.

सुकेश से महंगे तोहफे लेने का आरोप

ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. ईडी ने कुछ दिनों पहले जैकलीन फर्नांडिस की करीब 7.27 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी. जैकलीन पर आरोप है कि उन्होंने ठग सुकेश चंद्रशेखर से करोड़ों की कीमत के तोहफे लिए थे. सुकेश ने ठगी के पैसों से जैकलीन और उनके परिवारवालों को महंगे गिफ्ट्स दिए थे. ईडी इस मामले में कई दफा जैकलीन से पूछताछ भी कर चुकी है.

देखना होगा ये केस और क्या क्या नए मोड़ लेता है.


 

Advertisement
Advertisement