scorecardresearch
 

कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को जैकलीन ने खिलाया खाना, शेयर की तस्वीर

जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में YOLO नाम के फाउंडेशन की स्थापना की है, जिसके द्वारा वे नेक कामों की कहानियों को साझा करेंगी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे गरीबों को खाना बाटती दिख रही हैं, उनकी ये तस्वीरों फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस

देशभर में कोरोनावायरस का कहर एक बार फिर तेजी से फैल चुका है. कोरोना के चलते हर जगह हालात बद से बदतर हो रहे हैं. मरीजों के लिए बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां यहां तक के गरीबों को खाना मिलना भी मुश्किल हो गया है. देश की स्थिति को देख बॉलीवुड के कई बड़े सितारें इस समय में आगे बढ़कर मदद के लिए हाथ बड़ा रहे हैं, जिसमें सोनू सूद, सलमान खान, अक्षय कुमार, जैसे कई अन्य नाम शामिल है. अब एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी इस का हिस्सा बन चुकी हैं. 

Advertisement

गरीबों को खाना बाटती नजर आईं जैकलीन
जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में YOLO नाम के फाउंडेशन की स्थापना की है, जिसके द्वारा वे नेक कामों की कहानियों को साझा करेंगी. इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि वे अन्य एनजीओ संग मिलकर सोसाइटी में अलग-अलग जरूरतमंद चीजों को पूरा करती रहेंगी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे गरीबों को खाना बाटती दिख रही हैं. 

फोटोज में देखा जा सकता है एक्ट्रेस ने YOLO फाउंडेशन का टॉप भी पहना हुआ है, साथ ही डेनिम जीन्स भी. उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है साथ ही उनके फैंस प्रतिक्रियां दे रहे हैं. आपको बता दें रोटी बैंक एनजीओ के साथ मिलकर वे इस महीने 1 लाख लोगों तक खाना भी पहुंचाएंगी. वहीं, फ़ीलाइन फाउंडेशन के साथ एक्ट्रेस सड़कों पर रहने वाले जानवरों की मदद करेंगी. 

Advertisement

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

एक्ट्रेस ने लॉन्च किया YOLO फाउंडेशन 
इससे पहले जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर YOLO फाउंडेशन की घोषणा करते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हमारे पास एक यही लाइफ है, हमें इस दुनिया के लिए वो कर लेना चाहिए जो हम कर सकते हैं! मुझे YOLO फाउंडेशन के लॉन्च की घोषणा करते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है...नेक की कहानियां बनाने और साझा करने के लिए पहली पहल" 

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

जैकलीन फर्नांडिस के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामसेतु' की शूटिंग शुरू की थी. लेकिन फिल्म की शूटिंग को रोक दिया है, जिसका कारण फिल्म के एक्टर अक्षय कुमार का कोरोना पॉजिटिव था. आपको बता दें अब अक्षय ठीक होकर घर वापिस लौट गए हैं. मालूम हो जैकलीन फर्नांडिस सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में भी सॉन्ग दिल दे दिया में नजर आएंगी. 

 

Advertisement
Advertisement