बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी केस में पूछताछ अब भी जारी है. ED संग पूछताछ में जैकलीन ने कबूला है कि उन्हें सुकेश ने कई तोहफे दिए हैं. यहां तक कि सुकेश, जैकलीन के लिए प्राइवेट जेट्स और हेलीकॉप्टर राइड्स भी बुक कर चुका है. गिफ्ट्स की इस लिस्ट में सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे सामान दिए हैं जिनमें Gucci, Chanel जैसे एक्सपेन्सिव ब्रांडेड हैंड बैग्स भी शामिल हैं.
इंडिया टुडे ने एक्ट्रेस द्वारा ED को दिए जवाबों की कॉपी हासिल की है. कॉनमैन सुकेश के साथ कनेक्शन में जैकलीन के ये जवाब काफी मायने रखते हैं. आइए जानें ED ने जैकलीन से क्या सवाल किए और एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिए.
जैकलीन ने ED को बताया कि सुकेश ने उनसे दिसंबर 2020-जनवरी 2021 में संपर्क करने की कोशिश की थी. हालांकि उस दौरान जैकलीन ने सुकेश के कॉल्स का कोई जवाब नहीं दिया. बाद में सरकारी दफ्तर की ओर से किसी ने उनसे कॉन्टैक्ट किया और सुकेश से बात करने को कहा. जैकलीन के मुताबिक इस थर्ड पर्सन का नाम शेखर रत्ना वेला (Shekhar Ratna Vela) है.
World Laughter Day: दांत और कंघे से निकाला म्यूजिक, लगी चोट, Akshay kumar ने बनाया मजेदार वीडियो
सुकेश ने खुद को बताया SUN TV का मालिक
जैकलीन कहती हैं- 'मैंने उससे संपर्क किया और फिर उसने कहा कि वह परिवार के साथ Sun TV का मालिक है. उन्होंने ये भी कहा कि वह जयललिता के राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखता है और वे चेन्नई से हैं. उसने कहा कि वह मेरा बहुत बड़ा फैन है और मुझे साउथ की फिल्में करनी चाहिए. और Sun TV होने के चलते उनके पास बहुत सारे प्रोजेक्ट्स हैं. उस वक्त से, मैं और वो संपर्क में हैं.'
एक्ट्रेस को दिए ये तोहफे
आगे गिफ्ट्स को लेकर किए गए सवाल पर जैकलीन ने बताया कि सुकेश ने उन्हें लिमिटेड एडिशन परफ्यूम्स दिए हैं. हर हफ्ते Veen एल्कलाइन पानी की बोतलें, अलग-अलग जगह से हर रोज फूल, चॉकलेट्स, Gucci, Chanel के तीन डिजाइनर बैग्स, जिम वियर के लिए Gucci के दो आउटफिट्स, Louis Vuitton के शूज, दो पेयर डायमंड ईयरिंग्स, मल्टी कलर्ड स्टोन ब्रेसलेट, दो Hermes ब्रेसलेट. उन्हें घर के लिए एक मिनी कूपर गाड़ी भी मिली थी लेकिन सुकेश ने वह वापस ले ली.
मिनी कूपर गाड़ी पर जैकलीन ने बताया- 'मैंने उससे (सुकेश) रिक्वेस्ट की थी कि वो अपनी कार वापस ले ले क्योंकि मैं कार नहीं ले सकती थी. उसने मना किया तो फिर मैंने अपने दोस्त की कार पार्किंग में उसकी कार रखवा दी और सिक्योरिटी को चाबी दे दी. बाद में कार वहां से हटा दी गई थी.'
ED ने आगे जैकलीन से पूछा कि क्या वे कभी सुकेश से पर्सनली मिली हैं. इसपर जैकलीन ने कहा- 'सुकेश बहुत दुखी था और अपने अंकल के निधन से बहुत डिप्रेस्ड भी था. उसने मुझे चेन्नई में उसके अंकल के फ्यूनरल अटेंड करने को कहा था.'
जैकलीन ने बात जारी रखते हुए कहा- 'उसने मुझे मुंबई से चेन्नई ले जाने के लिए प्राइवेट जेट भेजा. वह एयरपोर्ट पर नहीं मिला पर उसने असिस्टेंट भेजी थी. मैं Hyatt Hotel पहुंचीं और एक घंटे बाद सुकेश भी वहां पहुंचा. हमने डाइनिंग रूम में एक साथ लंच किया और सुईट के लिविंग रूम में बातचीत की. दूसरे दिन वो होटल दोबारा आया और ब्रेकफास्ट ऑर्डर किया. ब्रेकफास्ट के बाद उसने मुझे एयरपोर्ट छोड़ा. मैं वापस प्राइवेट जेट से मुंबई आ गई.'
'परिचय के 20 मिनट बाद करने लगे Kiss', रेप केस में फंसे मलयालम एक्टर Vijay Babu की बढ़ी मुसीबत
दूसरी मुलाकात के बारे में जैकलीन ने बताया कि पहली बार मिलने के एक हफ्ते बाद ही सुकेश से उसकी दूसरी मुलाकात हुई. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं अपने दोस्त के साथ दोबारा प्राइवेट जेट से चेन्नई गई. ड्राइवर ने हमें एयरपोर्ट पर पिक किया और Hyatt चेन्नई लेकर गया. वे फिर प्राइवेट जेट से वापस मुंबई आए.'
जैकलीन के लिए सुकेश ने किया प्राइवेट जेट
इन सभी प्राइवेट जेट ट्रिप्स के बारे में जैकलीन ने कहा- 'मैं दो बार प्राइवेट जेट से केरल गई. एयरपोर्ट से लेकर होटल तक के लिए भी सुकेश ने हेलीकॉप्टर राइड बुक की थी. दोनों ही पर्सनल ट्रिप्स थे. पहला ट्रिप केरल का, जहां मैं बस एक दिन के लिए गई थी. दूसरा ट्रिप केरल में दो रातों के लिए था. सुकेश ने होटल का खर्चा दिया था. मुंबई से केरल तक मेरा पिक एंड ड्रॉप प्राइवेट जेट से हुआ था और हेलीकॉप्टर राइड्स का भी इंतजाम किया गया था. मैंने सुकेश से मिलने के लिए भी चेन्नई के दो ट्रिप्स लिए और दोनों ही प्राइवेट जेट्स में थे जिसमें मुंबई की वापसी भी शामिल थी.'
जैकलीन ने ED को बताया कि सुकेश ने खुद को इन प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर का ओनर बताया था. वहीं एक्ट्रेस के मुताबिक दोनों की आखिरी बार बात 8 अगस्त 2021 को हुई थी.