एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने बॉलीवुड फिल्मों में कई बड़े कलाकारों संग काम कर अपनी अलग एक पहचान बना ली है. अब उन्हें भी टॉप की अभिनेत्रियों में गिना जाता है और हर बड़ी फिल्म में उनका होना भी लाजिमी रहता है. लेकिन अब जैकलीन एक लंबी छलांग लगाने की तैयारी कर रही हैं. अब वे बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपना जौहर दिखाने वाली हैं. जल्द ही उनका हॉलीवुड डेब्यू होता हुआ दिख सकता है.
जैकलीन का हॉलीवुड डेब्यू
जैकलीन को लेकर कहा जा रहा है कि वे एक बिग बजट की हॉलीवुड मूवी में नजर आएंगी. उस फिल्म में उन्हें कई सारे एक्शन सीन्स करने का मौका मिलने वाला है. इसके अलावा उन्हें उनका बोल्ड अवतार दिखाने का भी मौका मिलने जा रहा है. ऐसे में उनका एक बड़ा और यादगार हॉलीवुड डेब्यू होने वाला है. इस फिल्म को लेकर औपचारिक घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस गर्मी कुछ बड़ा ऐलान हो सकता है.
जैकलीन करेंगी ताबड़तोड़ एक्शन
वैसे जैकलीन से पहले दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और इरफान खान भी हॉलीवुड में अपना जौहर दिखा चुके हैं. इन तमाम सेलेब्स ने ना सिर्फ बेहतरीन काम किया है, बल्कि वे बॉलीवुड की शानदार कला को हॉलीवुड तक पहुंचा दिया है. अब जैकलीन को लेकर भी कहा जा रहा है कि उनका डेब्यू काफी स्टाइलिश और जोरदार होने वाला है. पहली ही फिल्म में उन्हें ताबड़तोड़ एक्शन कर अपने आप को साबित करना पड़ेगा. खबर है कि एक्ट्रेस ने इस हॉलीवुड फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है. वे एक्शन सीन्स के लिए स्पेशल ट्रेनिंग ले रही हैं.
अक्षय कुमार संग कई फिल्में कर रहीं
वर्क फ्रंट पर जैकलीन फर्नांडिस के पास कई सारी बॉलीवुड फिल्में भी शामिल हैं. वे अक्षय कुमार संग बच्चन पांडे में लीड रोल निभाने जा रही हैं. इसके अलावा वे रामसेतु में भी अहम रोल निभाती दिखेंगी. उस फिल्म में भी अक्षय कुमार लीड निभा रहे हैं और नुसरत को उनके अपोजिट कास्ट किया गया है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज है और अयोध्या में उसकी शूटिंग शुरू भी हो चुकी है.