जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ईडी ने एक्ट्रेस वसूली केस में आरोपी पाया है. ईडी के मुताबिक जैकलीन भी 215 करोड़ की रकम के वसूली केस लिप्त पाई गई हैं. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को भी इस रकम का फायदा मिला है. जैकलीन के खिलाफ बुधवार को ईडी ने चार्जशीट दायर कर दी थी. जिसके बाद जैकलीन की जमकर किरकिरी होते देख उनकी लीगल टीम ने एक बयान जारी किया है. लीगल टीम ने एक्ट्रेस को इस केस का विक्टिम बताया है.
दोषी नहीं हैं जैकलीन!
जैकलीन फर्नांडीस के खिलाफ चार्जशीट दायर होने के एक दिन बाद लीगल टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है. ईटाइम्स से बातचीत में जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने एक्ट्रेस को इस केस में फंसी हुई एक पीड़ित बताया है. जैकलीन के वकील ने कहा- ''आपको इस केस का मानवीय एंगल समझना होगा. जब भी किसी निर्दोष इंसान पर किसी झूठे केस का इल्जाम लगता है, ये बेहद दर्द देने वाला होता है. ये बिल्कुल भी सही नहीं होता है. बिना जैकलीन के साइड की स्टोरी सुने आप उन्हें गलत नहीं ठहरा सकते हैं. ये सही नहीं होगा कि आप उन्हें बिना जाने सवाल करें, उनपर आरोप लगाएं.''
वकील प्रशांत ने आगे कहा- ''आप जैकलीन को बिना सच जाने गलत नहीं ठहरा सकते हैं. किसी ने कोशिश नहीं की है, उन सबूतों को पढ़ने की जो ईडी ने फाइल किए हैं. हर सबूत इसी ओर इशारा करते हैं कि जैकलीन निर्दोष हैं. चाहे कोई आम इंसान हो या सेलेब्रिटी हर किसी को हक है, अपने आत्मसम्मान के साथ जीने का. जैकलीन ने बहुत मेहनत की इस मुकाम तक पहुंचने के लिए. जिस प्रोफेशन में वो हैं, उस प्रोफेशन में एक मुकाम हासिल करने के लिए. आज तक उन्हें जो भी मिला है वो उनकी मेहनत के बल पर ही मिला है. ऐसे आरोप बिना वजह किसी की इमेज को बस नुकसान पहुंचाते हैं.''
लीगल टीम के वकील प्रशांत ने ये भी कहा कि- ''इस केस में जैकलीन आरोपी नहीं पीड़ित हैं. वो खुद से इस केस में अधिकारियों का साथ दे रही हैं. उन्होंने खुद ईडी को सारी जानकारी सौंपी है, जो भी उनके पास उपलब्ध थी. एजेंसी नाकाम रही है ये साबित करने में की जैकलीन के साथ धोखा हुआ है और सुकेश ने उन्हें भी चीट किया है. जैकलीन पीड़ित हैं, एक बड़ी क्रिमिनल साजिश का.''
सुकेश से लिए महंगे गिफ्ट्स
जैकलीन पर ईडी ने आरोप लगाया है कि वो जानती थीं कि सुकेश एक क्रिमिनल है. वो कितना बड़ा धोखेबाज है, बावजूद इसके वो उसे छुपाती रहीं. सुकेश के किए धोखाधड़ी और वसूली का फायदा जैकलीन को भी मिला है. सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे गिफ्ट्स दिए हैं, जो वसूली के पैसों का है. ईडी ने एक्ट्रेस को भी 215 करोड़ की रंगदारी के मामले का दोषी बताया है. जैकलीन लंबे समय से इस केस में कानूनी तौर पर फंसी हुई हैं.
ऐसे में बताया जा रहा है कि कानूनी पचड़े में फंसने से जैकलीन की कई फिल्में भी प्रभावित हो सकती हैं. एक्ट्रेस की कई फिल्म लाइन अप हैं, जिनमें से दो बड़े बजट की फिल्में हैं. जिनमें अक्षय कुमार और नुसरत भरूचा के साथ जैकलीन की राम सेतु है, वहीं रोहित शेट्टी की सर्कस भी पाइपलाइन में है. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े भी हैं.