scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा के पुराने घर में जैकलीन ने बनाया नया आशि‍याना, ऐसी है चर्चा

इस घर में एक कमाल का लिविंग एरिया है और खूबसूरत बालकनी है जिसमें सुबह के वक्त धूप आती है. प्रिंयका चोपड़ा शादी के बाद साल 2019 में लॉस एंजेलिस की सैन फर्नैंडो वैली में एक काफी महंगा घर खरीद लिया था.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अब जुहू में स्थित उस घर में शिफ्ट हो गई हैं जिसमें कभी प्रियंका चोपड़ा रहा करती थीं, ऐसी चर्चा है.  मालूम हो कि जैकलीन अब तक मुंबई के बांद्रा में किराए के घर में रह रही थीं. वह इस घर में बीते 7 साल से किराए पर रह रही थीं. बता दें कि प्रिंयका चोपड़ा साल 2018 में इसी घर में रहा करती थीं जब वह इंटरनेशनल पॉप स्टार निक जोनस के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं.

Advertisement

कर्मयोग नाम की इस इमारत की कीमत तकरीबन 7 करोड़ रुपये है. इस घर में एक कमाल का लिविंग एरिया है और खूबसूरत बालकनी है जिसमें सुबह के वक्त धूप आती है. प्रिंयका चोपड़ा शादी के बाद साल 2019 में लॉस एंजेलिस की सैन फर्नैंडो वैली में एक काफी महंगा घर खरीद लिया था. इसके बाद वह अपने पति के साथ LA में शिफ्ट हो गई थीं.

वॉल स्ट्रीट जर्नल के द्वारा प्रकाशित की गई एक खबर के मुताबिक प्रियंका-निक के LA स्थित घर में एक शीशे की दीवारों वाला जिम है. एक डबल लेन्ड बॉलिंग एरिया है, एक बार है, एक मूवी थिएटर है जिसमें आईमैक्स स्क्रीन है. इस सबके अलावा उनके घर में एक बास्केटबॉल कोर्ट भी मौजूद है जिसके पास ही एक गेम्स रूम, एक लॉन्ज और एक पूल टेबल है जहां बैठकर गेमिंग की जा सकती है.

Advertisement

शादी के बाद LA शिफ्ट हो गईं

मालूम हो कि शादी के ठीक पहले निक और प्रियंका ने लॉस एंजेलिस में घर खरीदा था और शादी के महज एक साल बाद उन्होंने मुंबई में स्थित अपना ये घर बेच दिया था. हालांकि अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक ये साफ नहीं है कि क्या जैकली फर्नांडिस ने ये घर किराए पर लिया है या फिर वह इस घर को खरीद कर पूरी तरह इस घर में शिफ्ट हो गई हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement