scorecardresearch
 

डायमंड ईयरिंग्स, डिजाइनर बैग्स, कार... ठग सुकेश चंद्रशेखर ने Jacqueline Fernandez को दिए ये महंगे तोहफे

ईडी के सामने जैकलीन ने कबूला कि सुकेश ने उन्हें कीमती तोहफे दिए थे. अपनी इस रिपोर्ट में जानते हैं ठग सुकेश ने जैकलीन को क्या क्या बेशकीमती तोहफे दिए थे. ईडी ने जैकलीन से सवाल पूछा- क्या आपने सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट्स लिए? जवाब में जैकलीन ने कहा- हां, मैंने सुकेश के गिफ्ट्स लिए हैं. 

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुकेश ने जैकलीन को दिए महंगे तोहफे
  • जैकलीन ने दी तोहफों की डिटेल
  • जैकलीन संग जुड़ा सुकेश का नाम

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. सुकेश संग कनेक्शन होने की वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं. मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन से ईडी पूछताछ कर चुकी है. ईडी की पूछताछ में जैकलीन से किए गए सवालों और उनके जवाबों की डिटेल सामने आई है. 

Advertisement

जैकलीन को सुकेश ने दिए थे महंगे तोहफे, सामने आई डिटेल

ईडी के सामने जैकलीन ने कबूला कि सुकेश ने उन्हें कीमती तोहफे दिए थे. अपनी इस रिपोर्ट में जानते हैं ठग सुकेश ने जैकलीन को क्या क्या बेशकीमती तोहफे दिए थे. ईडी ने जैकलीन से सवाल पूछा- क्या आपने सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट्स लिए? जवाब में जैकलीन ने कहा- हां, मैंने सुकेश के गिफ्ट्स लिए हैं. 

दूल्हा-दुल्हन बने इंडियन आइडल फेम Pawandeep Rajan-Arunita Kanjilal, क्या है शादी की वायरल फोटो का सच?
 

''मैंने लिमिटेड एडिशन परफ्यूम्स लिए हैं. सुकेश की तरफ से हर हफ्ते Veen अलकालाइन वॉटर की बोतलें आती थीं. हर दूसरे दिन फूल भेजे जाते थे. अलग-अलग जगहों से चॉकलेट्स आती थीं. मैंन सुकेश से Gucci, Chanel के दो डिजाइनर बैग्स, 2 Gucci के जिमवियर आउटफिट्स लिए हैं. Louis Vuitton के दो शूज, डायमंड ईयरिंग्स के दो पेयर्स, मल्टी कलर्ड स्टोन्स का एक और 2 hermes के ब्रेसलेट लिए हैं.''

Advertisement

The Kapil Sharma Show: Akshay Kumar ने कटरीना-विक्की की शादी पर मारा जोक, Video
 

जैकलीन ने सुकेश को वापस की थी गिफ्ट में मिली कार

जैकलीन ने कहा- मुझे सुकेश ने Mini Cooper कार भी तोहफे में दी थी. जो कि मेरे घर पर आई थी, लेकिन मैंने इस गिफ्ट को लेने से मना कर दिया था. जिसके बाद वो Mini Cooper सुकेश ने वापस ले लिया था. सुकेश अलग-अलग रेस्टोरेंट से मेरे घर पर खाना भी भिजवाता था.

जैकलीन ही नहीं सुकेश ने एक्ट्रेस नोरा फतेही को भी महंगे तोहफे दिए थे. जैकलीन के साथ सुकेश के अफेयर का भी दावा किया जा रहा है. दोनों की लवी डवी फोटो भी सामने आई थी. जैकलीन, नोरा के अलावा सुकेश का शिल्पा शेट्टी, हरमन बावेजा और श्रद्धा कपूर के साथ भी कनेक्शन सामने आया है.

 

Advertisement
Advertisement