scorecardresearch
 

बीमार मां से 2 साल बाद मिलेंगी जैकलीन, महाठग के प्यार में बुरी फंसी!

साल की शुरुआत में ही जैकलीन की मां किम फर्नांडिस को दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि किम के हालात खतरे से बाहर बताए गए थे. लेकिन जैकलीन मां से मिलने ना जा सकी थीं. अब जैकलीन ने कोर्ट से बहरीन जाने की परमिशन मांगी है.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडिज
जैकलीन फर्नांडिज

ठगी केस में फंसी जैकलीन फर्नांडिस पिछले दो साल से अपनी मां से मिलने के लिए बेचैन हैं. लेकिन केस की वजह से उन्हें कोर्ट से इजाजत नहीं मिल पा रही थी. लेकिन लगता है अब उनका ये अरमान पूरा हो पाएगा. जैकलीन ने कोर्ट में अर्जी दी है कि उन्हें उनकी मां से मिलने दिया जाए. 

Advertisement

मां को पड़ा था दिल का दौरा
अगर कहा जाए कि एक्ट्रेस के लिए ये साल बेहतरीन नहीं रहा तो गलत नहीं होगा. सुकेश चंद्रशेखर के साथ नाम जुड़ने की वजह से जैकलीन पर पूरे साल एक तलवार लटकी रही. साल की शुरुआत में ही जैकलीन की मां किम फर्नांडिस को दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि किम के हालात खतरे से बाहर बताए गए थे. लेकिन जैकलीन मां से मिलने ना जा सकीं. 

केस की वजह से जैकलीन को बिना इजाजत देश से बाहर जाने पर कोर्ट ने रोक लगाई हुई है. जैकलीन से ठग सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग केस में लगातार पूछताछ चल रही है. लिहाजा एक्ट्रेस देश से बाहर ट्रेवल नहीं कर सकती हैं. उस दौरान भी जैकलीन ने फेस टाइम के जरिए अपनी मां का हाल-चाल लिया था. एक्ट्रेस के पेरेंट्स कई सालों से बहरीन में रहते हैं. 

Advertisement

कोर्ट से मांगी इजाजत

जैकलीन अपनी मां किम से दो साल से नहीं मिल पाई हैं. उन्हें काफी मिस कर रही हैं. पहले कोरोना की वजह से फिर इस केस के चक्कर में जैकलीन का बहरीन जाना नहीं हो पाया है. अब एक्ट्रेस ने कोर्ट से गुहार लगाई है. जैकलीन ने कोर्ट से बहरीन जाने की परमिशन मांगी है. जैकलीन ने अर्जी में कहा है कि उन्हें 23 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक के लिए बहरीन जाने परमिशन दी जाए. वो दो साल से अपनी मां से नहीं मिली हैं. उनकी तबीयत खराब ही चल रही है, इसलिए वो विदेश जाना चाहती हैं.  

अब जैकलीन की अर्जी का कोर्ट क्या जवाब देती है ये तो वक्त ही बताएगा. वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन की हाल ही में राम सेतु फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और नुसरत भरूचा भी थे. जैकलीन रणवीर सिंह के साथ सर्कस में भी दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है.

 

Advertisement
Advertisement