बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस फैंस की फेवरेट हैं. अपनी अदाओं और अंदाज से जैकलीन ने कई दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. अब लगता है कि इंटरनेशनली भी जैकलीन छा जाने के लिए तैयार हैं. इन दिनों जैकलीन फर्नांडिस दुबई में हैं. ऐसे में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Michele संग जैकलीन का वीडियो वायरल
इस वीडियो में जैकलीन फर्नांडिस को नेटफ्लिक्स फिल्म 356 Days के हैंडसम एक्टर Michele Morrone के साथ देखा जा सकता है. वीडियो में दोनों रोमांटिक और सेंसुअल पोज देते नजर आ रहे हैं. जैकलीन और Michele साथ खड़े हैं और दोनों ने एक दूसरे को सेक्सी अंदाज में थामा हुआ है. यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल तो हो ही रहा है, साथ ही यूजर्स का दिल भी जीत रहा है.
वीडियो में जैकलीन ने गोल्डन कलर के हाई स्लिट गाउन को पहना हुआ है. वहीं Michele Morrone ब्लैक शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं. दोनों कैमरा के लिए पोज कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट कर दोनों को हॉट जोड़ी बताया है. साथ ही कई ऐसे हैं जिनका कहना है कि वह दोनों एक इस नए प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
मनी लॉन्ड्रिंग केस: ED के सामने आज भी पेश नहीं हुईं Jacqueline Fernandez
कौन हैं Michele Morrone?
Michele Morrone की बात करें तो वह एक इटैलियन एक्टर, सिंगर, मॉडल और फैशन डिजाइनर हैं. Michele ने फिल्म 356 Days में डॉन Massimo Torricelli का किरदार निभाकर दुनियाभर में पहचान बनाई थी. यह फिल्म 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इन दिनों Michele Morrone फिल्म के सीक्वल में काम कर रहे हैं.
बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा होंगे इटैलियन एक्टर Michele? किया गया फिल्मों के लिए अप्रोच!
फेम पाने के बाद से Michele Morrone को बॉलीवुड में काम करने के ऑफर मिल रहे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह हिंदी फिल्म में जरूर काम करना चाहेंगे. Michele को कई बॉलीवुड सेलेब्स भी फॉलो करते हैं. जैकलीन फर्नांडिस की बात करें तो वह फिल्म भूत पुलिस में नजर आई थीं. अभी उनके पास 'अटैक' और 'सर्कस' नाम की फिल्में हैं.