scorecardresearch
 

Sri Lanka Crisis: संकट में श्रीलंका, अपने देश के सपोर्ट में आईं Jacqueline Fernandez, बोलीं- जजमेंट की जरूरत नहीं

Sri Lanka Crisis: जैकलीन फर्नांडिस ने इंस्टग्राम पर एक लम्बी पोस्ट लिखी है. उन्होंने लिखा, 'एक श्रीलंकाई होने के नाते मेरे देश और उसमें रहने वाले लोगों के ऐसे हाल होते देखना दिल तोड़ने वाली बात है. जब से यह क्राइसिस शुरू हुआ है, मुझे दुनियाभर से कई बातें सुनने को मिली हैं.'

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जैकलीन ने लिखी लंबी पोस्ट
  • श्रीलंका में चल रहा बड़ा क्राइसिस

श्रीलंका अपने अभी तक के सबसे बड़े और गंभीर क्राइसिस से गुजर रहा है. श्रीलंका और उसके वासियों के हाल काफी खराब है. ऐसे में दुनियाभर के लोग और राजनेता इसके बारे में बात कर रहे हैं. हर तरफ श्रीलंका के क्राइसिस की खबरें छाई हुई हैं. ऐसे में श्रीलंका से आईं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की इस मामले पर चुप्पी कई लोगों को खटक रही थी. अब जैकलीन ने अपनी चुप्पी को तोड़ दिया है.

Advertisement

जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर किया पोस्ट

जैकलीन फर्नांडिस ने इंस्टग्राम पर एक लम्बी पोस्ट लिखी है. इसमें उन्होंने अपने देश को डिफेंड किया है. उन्होंने लिखा, 'एक श्रीलंकाई होने के नाते मेरे देश और उसमें रहने वाले लोगों के ऐसे हाल होते देखना दिल तोड़ने वाली बात है. जब से यह क्राइसिस शुरू हुआ है, मुझे दुनियाभर से कई बातें सुनने को मिली हैं. मैं कहना चाहूंगी कि कुछ भी देखने के बाद यूं ही जल्दी से जजमेंट ना दें. दुनिया और मेरे देश के लोगों को किसी की जजमेंट की जरूरत नहीं है. उन्हें दयालुता और सपोर्ट की जरूरत है. उनकी ताकत और भलाई के लिए 2 मिनट की शांति से की गई प्रार्थना आपको उनके ज्यादा नजदीक लेकर आएगी.'

Ananya Panday-Ishaan Khatter Breakup: टूट गया अनन्या-ईशान का रिश्ता, 3 साल बाद लवबर्ड्स का हुआ ब्रेकअप

Advertisement

इसके आगे जैकलीन फर्नांडिस ने लिखा, 'मैं अपने देश और देशवासियों से कहना चाहती हूं कि मैं उम्मीद कर रही हूं कि ये समस्या जल्द समाप्त हो जाए. इसका ऐसा उपाय निकले जिससे सभी को शांति मिले और लोगों का भला हो. इस समस्या का सामना करने वालों को ताकत मिले ऐसी मेरी कामना है.'

श्रीलंका में काम कर चुकी हैं जैकलीन

जैकलीन फर्नांडिस के पिता एलरॉय श्रीलंका से हैं. कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद जैकलीन ने कुछ श्रीलंकाई नाटकों में काम किया था. उन्होंने मिस यूनिवर्स श्रीलंका को 2006 में जीता भी था. इसके बाद उन्होंने वर्ल्ड के मिस यूनिवर्स 2006 में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व भी किया था. 

बॉक्स ऑफिस पर RRR की सक्सेस से खुश Ram Charan, यूनिट मेंबर्स को दिया सोने का सिक्का

देश में चल रही है ये समस्या 

श्रीलंका पर कोरोना काल काफी भारी पड़ा है. श्रीलंका में इस समय फॉरेन एक्सचेंज शॉर्टेज चल रही है. ऐसे में देश में खाने और फ्यूल को इम्पोर्ट करने पर बढ़ा असर पड़ा है. इसके वजह से देशभर में पॉवरकूट, खाने की सामान की कमी और अन्य समस्याएं हो रही है. इस वजह से श्रीलंका साथी देशों से मदद की गुहार लगा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement